Ujjain: दो महापुरुषों की मूर्ति को लेकर विवाद,आक्रोश में आकर तोड़ी ‘लौह पुरुष’ की मूर्ति

Aanchal Singh

Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक मामला सामने आया है, जहां पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। ये विवाद तब और भी ज्यादा बढ़ गया जब एक पक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को हटवाने के लिए उस पर ट्रक्टर चलवा दिया। यही नहीं रॉड और पत्थर से मूर्ति को तोड़ दिया। जिसकी वजह से दूसरा पक्ष काफी ज्यादा नाराज हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ गया, विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया।

read more:National Voters’ Day को लेकर स्कूली छात्रों के द्वारा निकाली गई भव्य रैली

जानें पूरा मामला..

बता दे कि मामला उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर स्थित माकड़ौन क्षेत्र का है। जहां पर आज सुबह एक बड़ा विवाद हो गया। माकड़ौन के मंडी गेट और बस स्टैंड के पास एक विवादित जमीन है. जहां पर एक पक्ष संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहता है तो दूसरा वर्ग लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने के लिए कई सालों से प्रयासरत हैं.वही आज सुबह कुछ लोगों ने यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगा दी। जिसकी वजह से दूसरा पक्ष आक्रोशित हो गया। इतना ज्यादा आक्रोशित हो गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को हटाने के लिए उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए स्थितिया यह बनी कि इस विवाद को शांत करने के लिए पुलिस को माकड़ौन के साथ ही उज्जैन और तराना का पुलिस बल भी यहां तैनात करना पड़ा।

देखें वीडियों:

एडिशनल एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी

इस पूरे मामले के बारे में एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि घटना के बाद इस पूरे मामले में माकड़ौन थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि इस घटना में माकड़ौन थाने के सब इंस्पेक्टर को भी चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों पक्षों के द्वारा बतायी गई घटना को संज्ञान में लेकर गंभीरता से जाँच की जा रही है।

read more: “प्रभु श्री राम के दर्शन के बाद अब जनता-जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला”-PM मोदी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version