Ujjain Crime: आज के समय में इंसानियत तो मानों कहीं खो सी गई है। एक इंसान ही दूसरे इंसान के जान का दुश्मन बनता चला जा रहा है। कहीं कोई अपने पति को मार दे रहा है तो कहीं कोई अपनी पत्नी को। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मर्डर केस उज्जैन जिले के नागदा इलाके से सामने आया है जहां पर पत्नी के प्रेमी मनीष पाटीदार ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। यहां तक की सुबह सुबह अंतिम संस्कार में भी पहुंच गया।
Read more: Bihar Crime News: भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र में हुआ कांड, गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
जानें पूरा मामला…
सूत्रों की मानें तो नागदा तहसील के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में 18 जुलाई की रात को हुकुम गिरवाल की उसी के घर में हत्या कर दी गई। बता दें कि एक बार नहीं, दो बार नहीं, 25 बार आरोपियों ने चाकू से वार किए।
पुलिस ने Murder mystery को ऐसे किया solve?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई थी। जिसके बाद जांच में पत्नी की कॉल डिटेल निकाली गई जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि पत्नी लगातार खूनी से फोन के संपर्क में थी। यहां तक दोनो के बीच लंबी बातचीत भी होती थी। इसी से आरोपी मनीष तक पुलिस पहुंच गई।
8 दिन पहले से ही कर रहा था प्लानिंग…

बताते चलें कि, एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया मनीष ने हत्या के 8 दिन पहले से ही पूरी प्लानिंग की शुरुआत कर दी थी, आरोपी ने यहां आकर पहले ही रेकी कर ली थी। वहीं दूसरी तरफ हत्या के बाद मृतक के अंतिम संस्कार में भी पहुंच गया।
Read more: Delhi Crime News: दिल्ली में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने देवर से संबंधों के चलते पति की कर दी हत्या…
पत्नी बार बार कर रही थी…फिर भी ऐसे सुलझ गई गुत्थी…
बताते चलें कि, पत्नी आरती पर भी पुलिस को पहले से ही शक था। लेकिन पत्नी ने पूछताछ में कहा कि उसने आरोपियों को नहीं देखा। दरअसल, अब जाकर इस मामले की गुत्थी सुलझ गई है। इसके साथ ही इस हत्या को सुलझाने में टेक्निकल सबूतों और साइबर सेल की बड़ी भूमिका रही। जिसके चलते पुलिस ने मनीष और उसके आरोपी साथियों को गिरफ्त में ले लिया है।