UN Gaza Report: गाज़ा पट्टी में हालात दिन-ब-दिन और भयावह होते जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को जानकारी दी कि बीते दो दिनों में सहायता सामग्री जुटाने की कोशिश कर रहे 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों घायल हुए हैं। यह जानकारी तुर्की की अनादोलु समाचार एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) के हवाले से दी।
“भोजन इकट्ठा करना जान जोखिम में डालने जैसा” – फरहान हक
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि गाज़ा के लोग अभी भी गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “लोगों को भोजन जुटाने के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। लेकिन पिछले दो दिनों में सहायता काफिलों के रास्ते या इज़रायली वितरण केंद्रों के पास 100 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं।”
गंभीर खाद्य संकट और आपूर्ति की कमी से और बिगड़े हालात
फरहान हक ने कहा कि गाज़ा में महीनों से न्यूनतम आपूर्ति भी नहीं पहुँच पा रही है, जिससे संकट और गहराता जा रहा है। उन्होंने ‘मानवीय सहायता के मुक्त प्रवाह’ की तत्काल आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “स्थानीय स्तर पर सहायता वितरण को आसान बनाया जाना चाहिए, न कि अवरुद्ध।”
इज़राइली मार्ग असुरक्षित
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इज़राइली अधिकारी जिन रास्तों से राहत पहुँचाने की अनुमति दे रहे हैं, वे अक्सर खतरनाक और अव्यवस्थित होते हैं। फरहान हक ने कहा कि ये मार्ग “अपर्याप्त, भीड़भाड़ वाले या कभी-कभी पूरी तरह से अगम्य” होते हैं। इसके चलते सहायता टीमें समय पर ज़रूरतमंदों तक नहीं पहुँच पा रही हैं।
गाज़ा में इज़राइली हमलों का कहर जारी
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटों में इज़राइली हमलों में 83 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 554 लोग घायल हुए हैं। अक्टूबर 2023 से अब तक मरने वालों की संख्या 60,332 हो चुकी है, जबकि कुल घायलों की संख्या 1,47,643 तक पहुँच गई है। मंत्रालय ने कहा कि अभी भी कई शव मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है।
मानवीय सहायता पाने की कोशिश
गाज़ा में राहत सामग्री तक पहुँचने की कोशिश भी जानलेवा साबित हो रही है। सिर्फ पिछले 24 घंटों में भोजन और दवाओं पर हुए हमलों में 53 लोगों की जान चली गई और 400 से अधिक घायल हुए। 27 मई से अब तक ऐसे हमलों में 1,383 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 9,218 से अधिक घायल हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार गाज़ा में मानवता पर बड़ा संकट मंडरा रहा है, जहां लोगों को केवल भोजन और दवा पाने की कोशिश में भी जान गंवानी पड़ रही है। इज़राइली हमले और बाधित राहत पहुंच व्यवस्था इस त्रासदी को और गंभीर बना रहे हैं। अब दुनिया की निगाहें इस पर हैं कि क्या इस संकट से निपटने के लिए कोई ठोस अंतरराष्ट्रीय कदम उठाया जाएगा।
Read More : Solar Prominence 2025: सूर्य से निकले दो विशाल सौर प्रोमिनेंस, वैज्ञानिकों ने दर्ज की दुर्लभ खगोलीय घटना