जल्द लागू होगा उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून

Aanchal Singh

Uttrakhand: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महापौर सुषमा खर्कवाल का नाम लेते हुए कहा कि आज इन दोनों लोगों ने अपना नाम पूरे देश में रौशन किया हैं। दोनों लोग उत्तराखंड में जन्में हैं और दोनों लोग ही देश में अपना नाम रौशन कर के उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जबसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से पूरे देश में उत्सव का माहौल है।

Read more: कस्बा नवीगंज में धूमधाम से निकाली गई श्री राम की बारात…

PM ने उत्तराखंड की यात्रा करके नया इतिहास रचा

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए बोले कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की यात्रा करके नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 3,500 एकड़ पहाड़ पर अतिक्रमण हटाया है, तो मतांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निर्देश मिलते ही उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा। उत्तराखंड में नकल अध्यादेश लाकर परीक्षा को पारदर्शी बनाया है और गरीबों के बच्चों को मौका देने का काम किया है। आप अपनी संस्कृति के विकास के लिए काम करें, आप सभी उत्तराखंड के ब्रांड अंबेसडर हैं।

रेल मंत्रालय से बात करूंगा

बता दे कि सीएम धामी ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी ने लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने और लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की अपील की है, इसके लिए रेल मंत्रालय से बात करूंगा।

भाई लक्ष्मण नगरी से मेरा लगाव

आपको बता दे कि सीएम धामी ने कहा कि श्रीराम के भाई लक्ष्मण नगरी से मेरा लगाव हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में मैं जहां पढ़ता था, उसके सामने हुनमान सेतु मंदिर है। यहां 10 साल तक रहा, यह मेरी कर्मभूमि है। शर्मा की चाय व पायनियर के पास बंद मक्खन का स्वाद कैसे भूल सकते हैं।

Read more: जानिए कैसे हैं सेब सारे फलों में सबसे ज्यादा ताकतवर फल…

उत्तराखंड की संस्कृति को संजोए रखा

उत्तराखंड महापरिषद के संस्थापक रहे गोविंद बल्लभ पंत व नारायण दत्त तिवारी समेत सभी को मैं नमन करता हूं। उत्तराखंड के लोगों ने दुबई व लंदन में उत्तराखंड की संस्कृति को संजोए रखा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि साल में एक बार उत्तराखंड जरूर आएं। इस अवसर पर उत्तराखंड महापरिषद की ओर से पर्यावरण को लेकर कार्य करने वाले चंदन सिंह न्याल को उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया गया। 10 दिवसीय मेले में खानपान के साथ ही पर्वतीय जड़ी-बूटियों के स्टाल आकर्षण के केंद्र हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version