Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार 8वीं बार संसद में पेश किए गए बजट पर विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं जहां विपक्ष केंद्र सरकार के इस बजट में कई सारी खामियां बता रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष से जुड़े सांसद और केंद्रीय मंत्री बजट 2025 को विकसित भारत 2027 का रोडमैप बता रहे हैं।
Read More: Budget में विकास के 4 इंजन पर जयराम रमेश का कटाक्ष, बोले-“इतने इंजन कि बजट पूरी तरह पटरी से उतर गया”
आम बजट 2025 पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया

इस बीच केंद्रीय बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,आज भारत के विकास की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है।हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं,ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है जो बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा।मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।
बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है।बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है।आज देश ‘विकास भी,विरासत भी’ के मंत्र को लेकर चल रहा है।बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं।बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ‘ज्ञान भारत मिशन’ को शुरू किया गया है।
12 लाख तक की आय में टैक्स मुक्त को बताया बेहतर कदम

पीएम मोदी ने कहा,बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वो कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी।पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और आधारभूत संरचना का विकास होगा।किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी।बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया है।सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है।
“बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को दी गई प्राथमिकता”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का ऐतिहासिक बजट पेश किया है। हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला यह बजट है।हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को प्राथमिकता दी है।इस सेक्टर के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई है और इससे इंफ्रा और सड़कों को मदद मिलेगी। कृषि क्षेत्र को भी प्राथमिकता दी गई है।नितिन गडकरी ने कहा,आयकर सुधार से मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत लाभ होगा बजट में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा दिया गया है।
रक्षा मंत्री ने बजट को बताया विकास को बढ़ावा देने वाला

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट 2025 पर कहा,वित्त मंत्री जी ने जो यह बजट पेश किया है वो शानदार बजट है।मैं इस बजट की प्रशंसा करता हूं और इस बजट में समाज की सभी वर्गों की चिंता की गई है।बजट गरीब,किसान,युवा,नारी सभी सेक्टरों के विकास को बढ़ावा देने वाला है।
Read More: Zomato-Swiggy Share: जोमैटो और स्विगी के शेयरों में उछाल, Budget में गिग वर्कर्स को लेकर बड़ा ऐलान