Unlock Phone: भूल गए हैं पासवर्ड? तो घर बैठे ऐसे करें फोन अनलॉक

Unlock Phone: आज मोबाइल हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। अगर फोन गलती से लॉक हो जाए, तो पर्सनल डेटा और जरूरी ऐप्स तक पहुँच मुश्किल हो जाती है।

Neha Mishra
भूल गए हैं पासवर्ड? तो घर बैठे ऐसे करें फोन अनलॉक
भूल गए हैं पासवर्ड? तो घर बैठे ऐसे करें फोन अनलॉक

Unlock Phone: आज के समय में मोबाइल फोन हमारी लाइफ का मेन पार्ट होता है, ऐसे में अगर एक मिनट के लिए भी हमारा फोन हम से दूर हो जाए, तब तो मानो सारे काम ही रुक जाते हैं, और अगर गलती से कहीं फोन लॉक करके भूल गए तो तब तो पूछना ही नहीं। इसमें हमारी पर्सनल तस्वीरें, वीडियो, चैट, बैंकिंग ऐप्स और ज़रूरी दस्तावेज़ सुरक्षित रहते हैं। अगर आपका फोन गलती से भी लॉक हो जाता है तो सर्विस सेंटर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, कुछ आसान तरीकों से आप घर बैठे ही अपने फोन को मिनटों में अनलॉक कर सकते हैं।

Upcoming Smartphones: कम कीमत और शानदार परफॉर्मेंस के साथ दिसंबर में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

एंड्रॉइड फोन के लिए उपाय

अगर आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते हैं और पासवर्ड भूल गए हैं तो गूगल आपकी मदद कर सकता है। कई बार लगातार गलत पासवर्ड डालने पर फोन में ‘Forgot Password’ या ‘Forgot Pattern’ का विकल्प दिखाई देता है। इस पर क्लिक करके आप अपने Google Account से लॉगिन कर सकते हैं। वही Gmail ID डालें जो पहले से आपके फोन से जुड़ी हुई है। लॉगिन करने के बाद फोन फैक्ट्री रीसेट हो जाएगा और आप इसे नए डिवाइस की तरह सेटअप कर पाएंगे। ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में आपका पुराना डेटा डिलीट हो सकता है, इसलिए बैकअप पहले से ज़रूरी है।

इसके अलावा अगर आपके फोन में Find My Device फीचर ऑन है तो आप किसी भी दूसरे स्मार्टफोन या लैपटॉप से अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं। बस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करें और Erase Device का विकल्प चुनें। इससे पासवर्ड हट जाएगा और फोन नए की तरह शुरू हो जाएगा।

Smartphone Security: एंड्रॉयड यूजर्स सावधान! स्टर्नस मालवेयर चुरा सकता है बैंकिंग डिटेल्स

iPhone के लिए उपाय

भूल गए हैं पासवर्ड? तो घर बैठे ऐसे करें फोन अनलॉक
भूल गए हैं पासवर्ड? तो घर बैठे ऐसे करें फोन अनलॉक

अगर आप iPhone का पासकोड भूल गए हैं तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। Apple का Find My iPhone फीचर आपकी मदद करेगा। किसी अन्य डिवाइस पर iCloud.com खोलें और अपने Apple ID से साइन इन करें। यहां ‘All Devices’ में अपना iPhone चुनें और Erase iPhone पर क्लिक करें। इसके बाद आपका फोन अनलॉक हो जाएगा और आप नया पासकोड सेट कर सकेंगे।

कंप्यूटर और ब्रांडेड टूल्स का इस्तेमाल

कई मोबाइल कंपनियां अपनी आधिकारिक PC सॉफ्टवेयर ऐप्स देती हैं जिनकी मदद से आप फोन को रीसेट कर सकते हैं। यह तरीका थोड़ा टेक्निकल होता है लेकिन इससे आपको सर्विस सेंटर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। बस कंप्यूटर से फोन को कनेक्ट करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Smartphones: Vivo Y19s 5G या Samsung Galaxy M17 5G, कौन देगा बेहतर परफॉर्मेंस?

भविष्य में पासवर्ड भूलने से बचाव

भूल गए हैं पासवर्ड? तो घर बैठे ऐसे करें फोन अनलॉक
भूल गए हैं पासवर्ड? तो घर बैठे ऐसे करें फोन अनलॉक

पासवर्ड भूलने की समस्या से बचने के लिए कुछ सावधानियां ज़रूरी हैं। सबसे पहले पासवर्ड को कहीं सुरक्षित लिखकर रखें या Google Password Manager का इस्तेमाल करें। इसके अलावा बैकअप अनलॉक विकल्प जैसे OTP आधारित रिकवरी, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक ज़रूर सेट करें। इससे अगर कभी पासवर्ड भूल भी जाएं तो आसानी से फोन को अनलॉक किया जा सकेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version