Unnao News: बेरहमी से पत्नी को उतारा मौत के घाट,पति के अवैध संबंधों के चलते हुई थी कहासुनी

Aanchal Singh
unnao

Uttar Pradesh: यूपी के उन्नाव से खबर सामने आई है,जहां पर मौरावां थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव के रहने वाले एक युवक ने कहासुनी के बाद पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। वहीं सुबह बच्चों ने मां का कमरे में शव पड़ा देखा तो कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। वहीं सीओ पुरवा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Read More: Kashi Vishwanath मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नई प्रवेश व्यवस्था लागू,सावन मास में शुरू होगी सुगम दर्शन की सुविधा

देर रात पत्नी से हुआ विवाद

देर रात पत्नी से हुआ विवाद

आपको बता दें कि मौरावां थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव के रहने वाले सुरेश लोधी भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि देर रात खाना खाने के बाद बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया और वह अपनी चालीस वर्षीय पत्नी आरती के साथ अंदर वाले कमरे में सोने चला गया। देर रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे गुस्साए पति ने पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

बताते चले कि आरोप है की पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया और उसका साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वहीं घर में सो रहे बच्चे शुक्रवार को नींद से जागे तो कमरे के अंदर पहुंचे। जहां मां को मृत अवस्था में पड़ा देख चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतका आरती की दो बेटियों में सोनम, पूनम 11 और एक छह साल का बेटा शुभम हैं।

Read More: Samvidhan Hatya Diwas पर भड़के विपक्षी दल,सपा सांसद अखिलेश यादव ने पलटवार कर गिनाए 15 दिवस

परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों समेत मायके पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सीओ पुरवा सोमेन्द्र विश्वास ने बताया की चाचा नन्हाराम ने पुलिस में तहरीर देकर बताया भतीजी आरती की उसके पति सुरेश लोधी ने गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। पति सुरेश की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More: बर्गर किंग हत्याकांड का गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में ढेर,शूटर्स भी थे शामिल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version