Unnao Road Accident: उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में बनारसी मेला देखने जा रहे चार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। ग्राम बड़ादेव फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड किनारे बने गहरे सूखे सोख्ते में बाइक गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Unnao News: शक, तनाव और अविश्वास ने निगल लिया हंसता-खेलता परिवार! पति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर खुद दी जान
तीनों मृतक लखनऊ के जेहटा गांव के निवासी
सीओ बांगरमऊ संतोष सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान धीरेंद्र यादव (18), मोहित (24) पुत्र सुरेश गौतम और मोनू कश्यप (32) पुत्र गुड्डू के रूप में हुई है। तीनों युवक लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र के जेहटा गांव के निवासी थे।
घायल युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
चौथा युवक सनी पुत्र पप्पू गौतम भी जेहटा गांव का ही निवासी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल सनी को पहले सीएचसी औरास भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है।
“औरंगजेब जैसे लोग अमर नहीं हो सकते,गुलामी के सारे प्रतीक हो जाएंगे समाप्त” Unnao में बोले साक्षी महाराज
तेज रफ्तार और अंधेरे ने ली जान
सीओ ने बताया कि 5 नवंबर की देर रात चार युवक पल्सर (UP32 AH 3085) और स्प्लेंडर (UP32 PE 8706) बाइक पर सवार होकर बनारसी मेला देखने जा रहे थे। फ्लाईओवर अंडरपास के पास अंधेरे और तेज गति के कारण बाइकें अनियंत्रित होकर सर्विस रोड के किनारे बने गहरे सोख्ते में जा गिरीं, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया हादसे की जगह बेहद खतरनाक
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां का सूखा सोख्ता काफी गहरा है। बाइक गिरने के बाद टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Unnao में आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने पुलिस थाने का निरीक्षण कर नन्हे फरिश्ते प्रोजेक्ट की शुरुआत की
मुजफ्फरनगर में डंपर से टकराई कार
मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में एक व्यक्ति और एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं।
ड्राइवर को झपकी लगने से हुआ हादसा
फुगाना थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि कार मेरठ से करनाल की ओर जा रही थी। ड्राइवर को झपकी लगने के कारण कार धीमी गति से चल रहे डंपर में पीछे से जा घुसी। कार में एक बच्चे सहित कुल 10 लोग सवार थे।हादसे में गोपाल पुत्र रामलाल निवासी हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन वर्षीय अन्मोल पुत्र विनोद की मृत्यु जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और पांच अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
