UP Madarsa News: यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों में पढ़ाने वाले मौलाना और छात्रों का विस्तृत विवरण अब ATS को सौंपने के आदेश दिए हैं। दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए मोबाइल नंबर, आधार और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज जमा कराने के निर्देश जारी किए हैं। कई जिलों में यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, इंटिग्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और बाहरी व विदेशी छात्रों का रिकॉर्ड भी एजेंसियों द्वारा मांगा गया है।