UP News: उत्तर प्रदेश में घरेलू और छोटे कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज 1 दिसंबर 2025 से एक बड़ी राहत शुरू हो गई है। राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने मिलकर ‘बिजली बिल माफी स्कीम’ लागू की है। यह पहली बार है जब सरकार ने इतनी बड़ी छूट की घोषणा की है, जिससे राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होने की उम्मीद है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बकाया बिजली बिलों को समाप्त करना और कटे हुए कनेक्शनों को फिर से चालू करना है।
UP News: SIR कार्य का तनाव! मुरादाबाद की 57 वर्षीय BLO अस्पताल में भर्ती, प्रशासन पर उठे सवाल
ब्याज और सरचार्ज पर 100% छूट
बताते चले कि, इस विशाल राहत स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल पर लगे ब्याज और सरचार्ज में 100% की पूरी छूट मिलेगी। यह अपने आप में एक बड़ी घोषणा है। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को बिल के मूलधन पर भी 25% की छूट दी जाएगी। यह फायदा विशेष रूप से उन डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए है जिनके बिल लंबे समय से बकाया हैं, जिनके कनेक्शन कटे हुए हैं, या जिन पर बिजली चोरी के आरोप में पेनल्टी लगी है। ऐसे सभी उपभोक्ता इस योजना के तहत कानूनी तौर पर अपने कनेक्शन फिर से चालू करा सकेंगे।
स्कीम तीन चरणों में लागू
यह बिजली बिल माफी योजना तीन चरणों में चलेगी, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो जल्दी रजिस्ट्रेशन कराते हैं।
पहला फेज : 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में मूलधन पर 25% डिस्काउंट मिलेगा, जो सबसे अधिक है।
दूसरा फेज : 1 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। इसमें मूलधन पर 20% डिस्काउंट दिया जाएगा।
तीसरा फेज : 1 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस अंतिम चरण में मूलधन पर 15% डिस्काउंट मिलेगा।
यह फेज वाइज छूट उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द इस सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी
इस राहत स्कीम या योजना का फायदा उठाने के लिए, उपभोक्ताओं को एक अनिवार्य प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उन्हें UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर, या अपने पास के बिजली ऑफिस/सुविधा सेंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय एक तय फीस जमा करने पर, उपभोक्ता का बकाया बिल नई दरों पर कैलकुलेट किया जाएगा, जिसमें ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को यह संशोधित बिल एकमुश्त या आसान किश्तों में भरने का विकल्प दिया जाएगा। यह कदम वित्तीय बोझ को कम करने और बिजली नेटवर्क को सुचारू बनाने में सहायक होगा।
