UP By-Election 2024: ‘अपराध और दुष्कर्म का प्रोडक्शन हाउस…’ उपचुनाव प्रचार में ये क्या बोल गए CM योगी ?

सीएम योगी (CM Yogi) ने रविवार को अंबेडकरनगर, मीरजापुर और प्रयागराज में उपचुनाव प्रचार रैलियों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला.

Aanchal Singh
cm yogi

UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव (by-elections) को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां जोरों पर है. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. इसी के साथ जनता को साधने के लिए चुनाव प्रचार भी जोर-शोर से हो रहा है. 9 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए सीएम योगी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में सीएम योगी (CM Yogi) ने रविवार को अंबेडकरनगर, मीरजापुर और प्रयागराज में उपचुनाव प्रचार रैलियों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला.

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित इन सभाओं में उन्होंने सपा नेताओं की “आपराधिक छवि” पर निशाना साधा और सपा को अपराध और दुष्कर्म का प्रोडक्शन हाउस बताया. सीएम योगी (CM Yogi) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को इसका सीईओ और महासचिव शिवपाल यादव को ट्रेनर करार दिया.

Read More: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आस्था का महासंगम… संगम पर पापों का नाश और मोक्ष की प्राप्ति – क्या आप तैयार हैं?

सपा के पीडीए पर निशाना

सपा के पीडीए पर निशाना

सीएम योगी (CM Yogi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सपा के पीडीए नारे का मखौल उड़ाते हुए इसे “प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी” का अर्थ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, और खान मुबारक जैसे अपराधी सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस की देन हैं. सीएम योगी ने जनता से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”

कांग्रेस और सपा पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप

कांग्रेस और सपा पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप

बताते चले कि, कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और सपा पर महापुरुषों का सम्मान न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा 31 अक्टूबर को वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रही थी, तब सपा जिन्ना की जयंती मना रही थी, जिसने भारत का विभाजन कराया था.सीएम योगी ने यह भी कहा कि सपा शासनकाल में एससी-एसटी समाज पर अत्याचार सबसे ज्यादा हुए, और उनकी छात्रवृत्ति तक रोक दी गई थी, जिसे भाजपा ने फिर से शुरू कराया.

Read More: Dev Diwali 2024: दीपों की रौशनी…सुख-समृद्धि का त्योहार, त्रिपुरासुर वध के बाद स्वर्ग में जलते दीपों की कहानी…

इंडी गठबंधन को समाज के लिए खतरनाक बताया

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस-सपा के इंडी गठबंधन (Congress-SP alliance) को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए इसे देश की एकता के लिए खतरा करार दिया. उन्होंने हरियाणा के चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कहा कि वहां की जनता ने इन्हें नकार दिया और भाजपा को लगातार तीसरी बार जीत दिलाई. बता दे कि, उपचुनाव में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई रैलियां करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को झारखंड के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी (CM Yogi) झारखंड में चार रैलियों के माध्यम से भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे. इससे पहले 5 नवंबर को भी उन्होंने झारखंड में रैलियां की थी.

झारखंड में चुनावी सभाओं का कार्यक्रम

झारखंड में चुनावी सभाओं का कार्यक्रम

झारखंड में उनकी पहली जनसभा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां भाजपा ने मनु प्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद वे पलामू जिले की हुसैनाबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के समर्थन में रैली करेंगे. तीसरी और चौथी रैली भी पलामू में होंगी, जहां वे पांकी से शशिभूषण मेहता और डाल्टनगंज से आलोक कुमार चौरसिया के समर्थन में सभाएं करेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की तेज-तर्रार शैली के कारण उनकी मांग हर चुनाव प्रचार में बढ़ रही है. जहां भी वे जाते हैं, अपनी छाप छोड़ जाते हैं, जिससे भाजपा के समर्थन में माहौल बनता है.

Read More: Kerala में पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान! सी प्लेन सेवा का आगाज, क्या बनेगा यह पर्यटन का गेम चेंजर?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version