UP ByElections 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (ByElections) के लिए प्रचार सोमवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया. इन सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है.भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत वरिष्ठ नेताओं के जरिए अपने उम्मीदवारों के लिए व्यापक प्रचार किया. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव ने अपने उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार किया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने नेतृत्व संभाला. हालांकि, कांग्रेस और सपा ने इंडिया गठबंधन का हिस्सा होते हुए भी कोई संयुक्त रैली नहीं की.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आपको बता दे कि, इन नौ सीटों पर आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर मतदान केंद्र पर पुलिस तैनात रहेगी और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. इस बार कांटे की टक्कर की संभावना है क्योंकि सभी प्रमुख राजनीतिक दल उपचुनाव (ByElections) में हिस्सा ले रहे हैं.
कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव?

उपचुनाव (ByElections)जिन 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे हैं, उनमें शामिल हैं:
- कटेहरी (अम्बेडकर नगर)
- करहल (मैनपुरी)
- मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
- गाजियाबाद सदर
- मझवां (मिर्जापुर)
- सीसामऊ (कानपुर नगर)
- खैर (अलीगढ़)
- फूलपुर (प्रयागराज)
- कुंदरकी (मुरादाबाद)
Read More: UP By Election: सपा ने उपचुनाव के लिए EC को लिखी चिट्ठी ,रखी ये मांग?
उम्मीदवारों की संख्या
इन सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गाजियाबाद सदर में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं, जबकि खैर और सीसामऊ सीट पर सबसे कम 5-5 उम्मीदवार मैदान में हैं.
किस कारण हो रहे चुनाव ?

इन 9 सीटों में से 8 सीटों पर विधायकों के इस्तीफे के कारण चुनाव हो रहे हैं. इन विधायकों ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दिया था. हालांकि, सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता समाप्त होने के कारण उपचुनाव(ByElections) हो रहा है. इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था और सात साल की सजा सुनाई गई थी.
2022 का प्रदर्शन: कौन किसके साथ?
2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर भाजपा विजयी रही थी. वहीं, मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.
इस बार के चुनावी समीकरण

कांग्रेस को छोड़कर सभी प्रमुख दलों ने इस बार उपचुनाव (ByElections) में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी, जो आमतौर पर उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेती, ने सभी 9 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने सीसामऊ को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
कांटे की टक्कर की संभावना

इस बार उपचुनाव (ByElections) में सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में होने के कारण कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जहां भाजपा अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है, वहीं विपक्षी दल इसे चुनौती देने के लिए एकजुट हो रहे हैं. आज मतदान और इसके बाद आने वाले नतीजे तय करेंगे कि जनता का विश्वास किस दल के साथ है.
Read More: Bareilly News: अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, कई लोगों का छीना आशियाना….ढहा दिए दर्जनों मकान

