UP Crime: 3 लाख रुपये के लिए रिश्ते का घोंटा गला,आरोपी भाई ने बोरे में भरकर फेंका शव

Aanchal Singh
up crime
up crime

UP Crime:  गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रामपुर नयागांव में तीन लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में एक भाई ने अपनी 19 वर्षीय बहन नीलम निषाद की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को बोरे में भरकर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के गन्ने के खेत में फेंक दिया।

Read More: UP News: CM योगी आदित्यनाथ ने की अयोध्या महायोजना की समीक्षा, सस्टेनेबल डेवलपमेंट के दिए निर्देश

पुलिस ने दो दिन बाद बरामद किया शव

बताते चले कि, नीलम के गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी भाई राम आशीष निषाद की निशानदेही पर शव बरामद किया। नीलम 27 अक्तूबर की शाम पांच बजे घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। उसकी बहन इसरावती देवी ने 112 नंबर पर गुमशुदगी की सूचना दी। परिवार ने पुलिस को बताया कि तीन लाख रुपये की राशि नीलम की शादी के लिए अलग रखी गई थी। राम आशीष लगातार यह राशि मांगता रहा और न मिलने पर बहन को जान से मारने की धमकी देता था।

आरोपी ने शुरू में गुमराह करने की कोशिश की

आपको बता दे कि, पुलिस ने राम आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में उसने गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि वह कुशीनगर के कप्तानगंज अपनी पत्नी के पास गया था। लेकिन सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसकी सच्चाई उजागर कर दी। CCTV फुटेज में देखा गया कि राम आशीष बहन का शव बोरे में भरकर बाइक से कुशीनगर तक ले गया। रास्ते में बोरा कई बार गिरा, लेकिन उसने लोगों को गुमराह किया और पुलिस को भी छल दिया।

पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की

नीलम के पिता चिंकू निषाद ने बताया कि तीन साल पहले जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के बाद परिवार में तनाव था। राम आशीष बार-बार पैसों की मांग करता और न मिलने पर बहन को जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। CCTV फुटेज और साक्ष्यों के सामने आने के बाद राम आशीष ने बहन की हत्या और शव फेंकने की पूरी बात स्वीकार कर ली। शव को कुशीनगर के गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More:UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, बदल जाएगा यूपी के इस गांव का नाम…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version