UP Crime News: महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मामूली झगड़ा अचानक उग्र होकर खतरनाक हिंसक संघर्ष में बदल गया। दरवाजे पर पेशाब करने से रोकने की पुरानी रंजिश ने वारदात को इतना बढ़ा दिया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और अवैध हथियार तक चल गए। इस संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष की एक वृद्ध महिला भी चोटिल हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
UP Crime News: घटनाक्रम की शुरुआत कैसे हुई?
घटना की जड़ें कुछ दिनों पहले हुई एक आपसी नोकझोंक में छिपी हैं। जानकारी के अनुसार, आलोक यादव के घर आयोजित कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल कुछ युवक शराब के नशे में ज्ञानेंद्र द्विवेदी के घर के पास पेशाब कर रहे थे। ज्ञानेंद्र के पुत्र ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की और पूरे परिवार को धमकाया। मामला थाना पहुंचा और मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से तनाव बढ़ता गया। परिजनों के मुताबिक, दबंग लगातार धमकियां देते रहे और पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
UP Crime News: मेले में हुई कहासुनी ने बढ़ाया तनाव
शुक्रवार को इस रंजिश ने फिर उबाल पकड़ा जब ज्ञानेंद्र द्विवेदी का पुत्र गांव के मेले में जा रहा था। तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर विवाद शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही ज्ञानेंद्र का बड़ा भाई राम द्विवेदी मौके पर पहुंचा। इसी दौरान आरोपियों ने अवैध तमंचे से उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही माहौल और बिगड़ गया।
लाठी-डंडों और गोलीबारी से दहला गांव
गोली चलने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने ज्ञानेंद्र द्विवेदी की बंदूक छीनकर उस पर भी फायरिंग की। इस संघर्ष में ज्ञानेंद्र के पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष की एक वृद्ध महिला भी हमले में चोटिल हो गई। गांव में कोहराम मच गया और लोग भयभीत होकर घरों में छिप गए।
दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्ञानेंद्र और उसका परिवार आरोप लगा रहा है कि पेशाब करने से रोकने की रंजिश में सुनियोजित हमला किया गया। उनका कहना है कि घटना के दौरान डायल 112 पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन दबंगों ने पुलिस के सामने ही मारपीट जारी रखी।दूसरी ओर, दूसरे पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि रंजिश के चलते ज्ञानेंद्र पक्ष के लोग उनके घर में घुसे और महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि उसी के बाद दोनों पक्षों में हिंसा भड़की।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी
सूचना मिलते ही कबरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया, “दोनों पक्षों की तहरीरें ली गई हैं। आरोप बेहद गंभीर हैं, इसलिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”उन्होंने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और कोई दूसरी घटना न हो।
Read More : राज्यपाल पटेल का संदेश: नव निर्वाचित पदाधिकारी ईमानदारी और पारदर्शिता का पालन करें
