UP Crime News: झांसी में दिनदहाड़े मर्डर.. पत्नी के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

Mona Jha
UP Crime News
UP Crime News

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की सरेराह हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के झांसी-बालाजी उन्नाव रोड पर उस समय हुई जब मृतक अरविंद यादव अपनी पत्नी के साथ बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे थे। पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव पर हत्या का आरोप है, जिसने अपने साथियों संग इस हमले को अंजाम दिया।

Read more :UP Weather: मौसम का बदला रुख, इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट….

पत्नी की आंखों के सामने गोलियों से भूना गया पति

घटना के समय अरविंद यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक (बुलेट) पर सवार थे और बैंक से दो लाख रुपये निकालकर गांव लौट रहे थे। गांव के पास ही पूर्व प्रधान रिंकू यादव ने अपने साथियों के साथ उनका रास्ता रोका। इससे पहले कि अरविंद कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। गोली उसके पेट और पीठ में लगी जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।जब पत्नी ने विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मार कर धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गए। हमलावर साथ में रुपए भी लूटकर ले गए।

Read more :Kanpur News: पत्नी ने भांजे संग मिलकर की पति की हत्या, 311 दिन बाद खुला राज

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला 2019 की एक पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। उस समय गांव में सीसी सड़क निर्माण के दौरान आरोपित प्रधान और मृतक पक्ष में विवाद हुआ था। प्रधान पक्ष ने तब एक युवक को गोली मारी थी और एक अन्य की हत्या कर शव गायब करने का भी आरोप लगा था।बताया जा रहा है कि उसी जमीनी विवाद और रंजिश के चलते अब अरविंद यादव की हत्या की गई। अरविंद पेशे से भैंसों की खरीद-फरोख्त का कार्य करते थे और अपने परिवार के साथ भोजला गांव में रहते थे।

Read more :Lucknow news: मलेशिया भागने की फिराक में था बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा

हत्या के बाद इलाके में तनाव

घटना की सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास की दुकानों ने शटर गिरा दिए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अरविंद को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश हत्या का कारण प्रतीत हो रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Read more :Lucknow news: मलेशिया भागने की फिराक में था बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा

हत्या से जुड़ा घटनाक्रम

घटना का समय: सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे
स्थान: भोजला गांव के पास, झांसी-बालाजी उन्नाव रोड
मृतक: अरविंद यादव
आरोपी: पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव
मोटिव: पुरानी रंजिश, लूट
स्थिति: तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version