UP Encounter: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छपार में मुठभेड़ के दौरान संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। यहां से उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित करार दिया।उत्तर प्रदेश एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ ने मुजफ्फरनगर के छपार में मुठभेड़ के दौरान संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करार दे दिया।
Read more:UP Weather Update: यूपी में अगले 5 दिन बारिश का कहर, इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका
शार्प शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढेर
शाहरुख पठान पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। 2015 में शाहरुख पठान ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार होने के पश्चात जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा।
गोल्डी मर्डर केस में हुई थी उम्र कैद की सजा
कुछ दिन जेल में रहने के पश्चात यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से 2016 में फरार हो गया था। गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ शाहरुख पठान को उम्र कैद की सजा हुई थी। वर्तमान में यह जमानत पर चल रहा था। करीब 6 माह पूर्व जमानत पर आने के बाद इसने हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालो को धमकाने और मारने के प्रयास में संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें यह वांछित चल रहा था।
गैंगस्टर एक्ट के 12 से अधिक गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज
शाहरुख पर लूट,हत्या और गैंगस्टर एक्ट के 12 से अधिक कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे।शार्प शूटर शाहरुख डेढ़ साल से फरार चल रहा था जिसको पकड़ने के लिए पुलिस कई सालों से लगी थी।शाहरुख सुपारी लेकर हत्या समेत कई संगीन अपराधों को अंजाम देता था जो संजीव जीवा गैंग का सक्रिया सदस्य था।
मौत से क्षेत्र में अपराध पर लगेगी लगाम-अमिताभ यश
शार्प शूटर शाहरुख पठान के एनकाउंटर में मौत पर एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि,शाहरुख पठान एक खूंखार अपराधी था जिसका आपराधिक नेटवर्क मुजफ्फरनगर से लेकर हरिद्वार तक फैला हुआ था।एनकाउंटर में उसकी मौत के बाद क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी उसके ऊपर हत्या,रंगदारी समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
Read more:Chhangur Baba पर ईडी की सख्ती, 32 नए बैंक खातों का खुलासा.. 100 करोड़ का लेन-देन