UP News: यूपी के मेरठ जिले में किसान से जुड़ी एक भावनात्मक घटना ने सबको चौका दिया। बुधवार को सदर कोर्ट के बाहर किसान राजीव थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव कालीना का रहने वाला है, कोर्ट परिसर में अचानक हंगामा करने लगा। उसके हाथ में सफेद झोला था और वह SDM डॉ. दीक्षा जोशी के सामने गिरकर रोने लगा। किसान बार-बार न्याय की मांग करता रहा और आत्महत्या की धमकी भी देता रहा। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
UP News: ‘जितना पढ़ा-लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकी’ योगी के मंत्री का विवादित बयान
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि, राजीव का विवाद उसकी पैतृक जमीन को लेकर चल रहा है। उसका कहना है कि जमीन बंटवारे के मामले में लेखपाल सुरेंद्र कुमार ने उससे 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, जिसको लेकर उसके पिता ने साल 2020 में कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई थी और तत्कालीन ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन विपक्षी पक्ष की अपील के बाद यह फैसला निरस्त कर दिया गया। अब यह मामला SDM सदर कोर्ट में विचाराधीन है।
UP News: आजम और अब्दुल्ला को जेल भेजने पर भड़के अखिलेश, कही ये बात
SDM की प्रतिक्रिया

दरअसल, मंगलवार को लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की, जिसे न्यायालय ने मान्यता दी। यह देख किसान भड़क गया और कोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गया। SDM दीक्षा जोशी जब उसे समझाने पहुंचीं, तो राजीव उनके पैर पकड़कर रोने लगा। SDM ने कई बार उससे कहा कि वह उनके पैर न छुए और उन्हें छोड़ दे। इसके बाद उन्होंने किसान को पानी पिलाया और शांत रहने की सलाह दी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
राजीव लगातार कहता रहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, वह अपनी जान दे देगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान रो-रोकर बुरा हाल है और SDM बार-बार उससे अपील करती हैं कि पैर ना छूए। आसपास मौजूद पुलिस कर्मी स्थिति पर नजर रख रहे थे।
UP News: सरकार का बड़ा तोहफा! रेंट एग्रीमेंट से लेकर पेंशन में इतने तक का मुनाफा
