UP IPS Transfer: फिर चली यूपी में तबादला एक्सप्रेस… योगी सरकार ने किया 7 IPS अधिकारी इधर से उधर, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

Mona Jha
UP IPS Transfer
UP IPS Transfer

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में महाकुंभ के बाद एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मंगलवार को हुए बड़े तबादले के बाद अब 7 और आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली है। इनमें लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में जॉइंट कमिश्नर (CP) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SP) के पदों पर भी बदलाव किए गए हैं। इस बार लखनऊ में जॉइंट CP और कानपुर में भी कई अहम अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

Read more :Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत मर्डर केस में बड़ा खुलासा! नवंबर में मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी खौफनाक योजना

लखनऊ में जॉइंट CP की तैनाती

लखनऊ में हुए बदलावों में दो जॉइंट सीपी के बीच जिम्मेदारियों का अदला-बदला किया गया। आईपीएस अधिकारी बबलू कुमार को लखनऊ में जॉइंट CP (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आईपीएस अमित वर्मा को जॉइंट CP (क्राइम) के पद पर तैनात किया गया है। इस परिवर्तन के बाद दोनों अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के महत्वपूर्ण कार्यों को संभालने का अवसर मिलेगा।

Read more :Meerut Murder Case: मेरठ की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता ने किया बेटी के अपराध का खुलासा.. इंसाफ की मांग”

कानपुर में भी महत्वपूर्ण बदलाव

इसके अलावा कानपुर में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल को IG (सुरक्षा) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, आईपीएस विनोद कुमार सिंह को कानपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, आईपीएस प्रदीप कुमार को एसपी EOW (इकोनॉमिक अपराध शाखा) के पद पर तैनात किया गया है।

Read more :Seema Haider के बच्चे पर एक्स पति का फूटा गुस्सा, कहा- “तेरी बेटी भी तेरी की तरह जाए भाग”

आईपीएस अधिकारियों के अन्य तबादले

कानपुर में आईपीएस कासिम आब्दी को DCP (डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को एसपी (लॉ एंड ऑर्डर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस प्रकार, यूपी सरकार ने पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ उनकी सेवा को और सशक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

Read more :Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर आई खुशियां! बेटी के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार

अधिकारियों के तबादले का संदर्भ

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले भी आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले हो चुके हैं। मंगलवार को भी 32 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे, जिनमें से कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए थे। यह कदम यूपी पुलिस के कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने और अधिकारियों के अनुभव का लाभ विभिन्न स्थानों पर लेने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version