JEECUP Result 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2025) का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 5 जून से 13 जून 2025 बीच कराई गई थी। जिसके बाद से अब इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार हैं।रिजल्ट आने के बीद ही वे अपनी एडमिशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाएंगे। बता दें कि, रिपोर्ट्स के अनुसार प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की तरफ से आज परिणाम की घोषणा की जा सकती है। नतीजे आते ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से पता लगा सकते हैं।
Read more: Indian Navy Agniveer 2025: भारतीय नौसेना भर्ती रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक और जानें अगली प्रक्रिया…
स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड…
- jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
- वहां होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड (या जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे आप न केवल देख सकते हैं बल्कि स्कोरकार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आंसर की होगी जारी…
बताते चलें कि, यूपी जीकप रिजल्ट के साथ-साथ छात्रों के लिए फाइनल उत्तर कुंजी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने प्रोविजनल आंसर पर आपत्ति जताई थी, वो इसकी मदद से अपने प्रश्न उत्तरों भी चेक कर सकेंगे। इस बात पर जरूर ध्यान देने की जरूरत है कि किसी भी तरीके से ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाता है, तो ये आखिरी बार ही होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल की घोषणा…
आपको बता दें कि, जैसे ही प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से रिजल्ट जारी होते ही उसके तुरंत बाद पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल की भी घोषणा कर दी जाएगी. इसी के चलते स्टूडेंट्स परीक्षा में हासिल रैंक के आधार पर पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे।