UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलता रुख देखने को मिल रहा है। इसी के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले अगले कुछ दिनों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, दूसरी तरफ आज यानी 9 जुलाई को पश्चिमी यूपी के बहुत से जगहों के साथ-साथ पूर्वी यूपी में बहुत से स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बूंदाबांदी देखी जा सकती हैं। और इसी के दौरान बहुत से जगहों पर भीषण बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यानी आज बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और फतेहपुर में गरज-चमक के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का बदलेगा मिजाज

वहीं दूसरी तरफ, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी और कानपुर नगर समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बादल छाने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा सहारनपुर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी तेज गर्जना और बिजली की चमक के साथ बदलते मौसम के संकेत मिले हैं।
Read more: UP Weather: उत्तर प्रदेश में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की स्थिति और बारिश का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून द्रोणी (ट्रफ लाइन) का पश्चिमी छोर सामान्य से थोड़ा उत्तर की ओर खिसक गया है, जबकि पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के आसपास बना हुआ है। यह द्रोणी फिलहाल मेरठ, लखनऊ और वाराणसी से होकर गुजर रही है, जिसके चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है।
वहीं, पश्चिम बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी क्षेत्रों में केवल हल्की और बिखरी हुई वर्षा की संभावना जताई गई है।

