UP Ka Mausam: प्रदेश में मानसून में अब कमी आ गई है, और इसी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आज यानी 23 जुलाई 2025 को यूपी के कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही बता दें कि 25 जुलाई से मौसम में मानसून में तेजी आने की संभावना जताई गई है, जिससे की भारी बारिश का कहर एक बार फिर देखा जा सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारे देखी जा सकती है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
25 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम…

आपको बता दें कि, 24 जुलाई तक हल्की बारिश का ही सिलसिला ही चलता रहेगा। इसके साथ ही 25 जुलाई से एक बार फिर मानसून में तेजी आ सकती है, और भारी बारिश के आसर जताए गए हैं। इसके साथ ही ये 28 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
जानें किन-किन जिलों में होगी बारिश…
प्रदेश के आज सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इन जिलों में अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
इसके साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ में भी मौसम की रफ्तार धीमी होगी।
आपको बता दें कि, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही यहां भी हल्की बारिश ही होगी।
उमस बढ़ने की संभावना…

बताते चलें कि, जिस हिसाब से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है, लगा रहा है उमस में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

