UP Ka Mausam: यूपी में मौसम आय दिन अपना रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है। कभी बारिश हो रही है तो कभी उमस की झड़प देखने को मिलती है। हालांकि इस समय मानसून ने एक बार करवट ले ली है और झमाझम बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसके साथ लखनऊ और इसके आस-पास के जगहों पर जोरदार बारिश हो सकती है। बता दें कि, काफी समय में यूपी में बारिश का दौर जारी है।
प्रदेश के इन जिलों में हाई अलर्ट…

बताते चलें कि, यूपी के पूर्वी इलाके में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के भी कई जगहों पर बारिश का कहर देखा जा सकता है। लखनऊ, देवरिया और गोरखपुर के साथ-साथ अगले 48 जिलों में बारिश के आसार है। वहीं दूसरी तरफ 55 ऐसे जिले हैं जहां पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार से लेकर 6 अगस्त तक यूपी में ऐसे ही मौसम बना रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश…
यूपी के कई जिलें जैसें की प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, प्रतापगढ़, सोनभद्र, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, हाथरस, कासगंज, एटा, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, बलिया, मुरादाबाद, रामपुर, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई और फर्रुखाबाद में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के आसार…

बिजली गिरने का खतरा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बना हुआ है। इनमें पूर्वी, मध्य और पश्चिमी यूपी के प्रमुख जिले शामिल हैं। कुछ मुख्य प्रभावित जिले हैं: प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, कानपुर, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), गाजियाबाद, मथुरा, और मिर्जापुर। इसके अलावा प्रतापगढ़, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कासगंज, फतेहपुर, चंदौली, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, हापुड़, बुलंदशहर, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, महोबा, हमीरपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज भी शामिल हैं। इन सभी जिलों में लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करने की सलाह दी गई है।

