UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में अब बारिश में कमी देखने को मिल रही है, इसके साथ ही अगर कही बारिश हो रही हैं तो वहां बहुत ज्यादा हो रही है, जिसके कारण उमस बढ़ती जा रही है। 9 जुलाई के बाद मौसम में बदलाव देखा जाएगा, जिसमें बारिश के कम होने की संभावना होगी। साथ ही भीषण गर्मी से लोग परेशान कर सकते हैं।
जानिए 8 जुलाई के मौसम का हाल…
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी आज 8 जुलाई को बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में भारी बारिश के आसार जताया गया है। इसके साथ ही शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में बारिश का कहर…
आपको बता दें कि, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के क्षेत्रों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है। वहीं, प्रदेश में 10 जुलाई से बारिश का दौर खत्म हो जाएगा। 13 जुलाई तक प्रदेश के कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 11 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। सोमवार को मुरादाबाद में अधिकतम 32.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा उरई में 8.8 मिमी, हरदोई में 3 मिमी, अलीगढ़ में 0.6 मिमी और शाहजहांपुर में 2.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
Read more: Bihar Weather: पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी
बीते दिन शहर का जानिए हाल…
7 जुलाई को यूपी में मौसम का हाल कुछ इस तरह रहा कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक का एहसास हुआ। संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जैसे इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना भी बनी रही। वहीं, मुरादाबाद में 32.2 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि उरई में 8.8 मिमी, हरदोई में 3 मिमी, अलीगढ़ में 0.6 मिमी और शाहजहांपुर में 2.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में 10 जुलाई से बारिश का दौर धीरे-धीरे खत्म होने की संभावना है।
