UP News: Meerut में किसान ने SDM के पैरों में गिरकर लगाई इंसाफ की गुहार,बोला -रिश्वत मांग रहा लेखपाल

मेरठ में किसान राजीव ने कोर्ट परिसर में SDM डॉ. दीक्षा जोशी के सामने गिरकर रोते हुए न्याय की गुहार लगाई और आत्महत्या की धमकी दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

Neha Mishra
Meerut में किसान ने SDM के पैरों में गिरकर लगाई इंसाफ की गुहार ,बोला -रिश्वत मांग रहा लेखपाल | UP |

UP News: यूपी के मेरठ में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। सरूरपुर इलाके के कालीना गांव के किसान राजीव ने बुधवार को सदर कोर्ट परिसर में अचानक हंगामा कर दिया। सफेद झोला हाथ में लिए वह SDM डॉ. दीक्षा जोशी के सामने गिर पड़ा और रोते हुए इंसाफ की गुहार लगाने लगा। वह बार-बार न्याय मांगता रहा और आत्महत्या की धमकी देता रहा, जिसके चलते कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version