UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। लखनऊ में जिलाधिकारी ने 14 अगस्त 2025 को प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के अनुसार, पिछले कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन आदेश की पुष्टि जनपद की वेबसाइट https://lucknow.nic.in/ पर कर सकते हैं।
Read More: Lucknow School Closed: कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद, बारिश और खराब मौसम के चलते लिया फैसला
मानसून ट्रफ के खिसकने से बारिश का दौर तेज
मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ‘मानसून ट्रफ’ का पूर्वी छोर दक्षिण की ओर खिसक गया है। इसके चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। उत्तरी जिलों — बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज — के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। हालांकि, विभाग का अनुमान है कि 15 अगस्त से वर्षा की तीव्रता और व्यापकता में कमी आएगी।
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी के मुताबिक बुधवार और बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में और राज्य के पूर्वी हिस्से के कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर बिजली चमकने और कड़कने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां पहले से जलभराव या बाढ़ की स्थिति है।
बारिश से गर्मी में राहत, कई शहरों में अच्छी वर्षा
बुधवार को हुई बारिश से प्रदेशवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली। लखनऊ में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। सबसे अधिक बारिश आगरा में 14.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा उरई में 12.4 मिलीमीटर, वाराणसी में 10.2 मिलीमीटर और बस्ती में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।
सीजनल वर्षा औसत से अधिक
इस मानसून सत्र में 12 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 8% अधिक वर्षा दर्ज हुई है। अब तक 496.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि सामान्य औसत 459.3 मिलीमीटर है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 468.3 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 4% कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 536.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो औसत से 28% अधिक है।
बाढ़ से 21 जिलों के 41 तहसील प्रभावित
राज्य सरकार के अनुसार, वर्तमान में 21 जिलों की 41 तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं। लगभग 1 लाख 86 हजार की आबादी इस आपदा से जूझ रही है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए 1100 से अधिक बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। प्रशासन ने राहत सामग्री, नावों और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
