UP Monsoon News :अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट!बिजली गिरने की संभावना,IMD ने जारी की चेतावनी

Chandan Das

UP Monsoon News : उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मानसूनी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।बीते 2-3 दिनों से हो रही बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी अपने उफान पर हैं इस दौरान प्रदेश के लगभग दो दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।तस्वीरें प्रयागराज से हैं जहां पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा नदी का जलस्तर करीब 10 सेंटीमीटर और यमुना का जलस्तर 8 सेंटीमीटर तक बढ़ चुका है।इससे तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ गया है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रयागराज के अलावा फर्रुखाबाद में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है।इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश के चेतावनी जारी की है।दक्षिणी यूपी के कुल नौ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर समेत 13 अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है साथ ही 36 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

कई जिलों में बिजली गिरने की जताई संभावना

प्रयागराज, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, मिर्जापुर, महोबा, ललितपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती,संत रवि दास नगर, चंदौली और फतेहपुर में भारी बारिश हो सकती है।इसके साथ ही मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, रायबरेली सहित कई जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा है।

6 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

आपको बता दें कि,29 जून को मानसून पूरे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सक्रिय हो चुका है।बीते 48 से 60 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा,जबकि कुछ स्थानों बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है।मौसम विभाग के मुताबिक,प्रदेश में 6 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Read More : Himachal Pradesh में मची भारी तबाही के बीच CM सुक्खू ने हमीरपुर बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version