UP News: हाथरस मंदिर में प्रसाद का लड्डू खाने से हड़कंप, 16 बीमार और 1 की मौत…

Neha Mishra
UP News
UP News

UP News: यूपी के हाथरस से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के प्रसाद को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, प्रसाद में वितरित लड्डू खाने से करीब 16 लोगों की जान खतरे में है, जबकि 1 महिला की मौत हो गई है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

Read more: Jewar Airport Inspection: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण, सीएम योगी ने कहा-“10 नवंबर तक पूरे हों सभी कार्य”

जानें क्या पूरा मामला…

आपको बता दें कि, हाथरस के थाना सिकंदराराऊ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां देवी मंदिर में बट रहे प्रसाद लड्डू का प्रसाद खाने के कारण 16 गांव वालों की तबियत बिगड़ गई, वहीं माधुरी नाम 1 महिला की मौत भी हो गई। इसी के चलते 6 लोगों को इलाज के लिए CHC सिकंदराराऊ के लिए रवाना किया गया। वहीं बाकी गांव वालों इलाज गांव में ही चल रहा है।

Read more: GST Registration: व्यापारियों को राहत, 1 नवंबर से GST रजिस्ट्रेशन अप्रूवल सिर्फ 3 दिन में मिलेगा अप्रूवल

आखिर कहां से आया लड्डू?

जानकारी के अनुसार दिवाली बीतने के बाद मंदिर में ये लड्डू किसी अजनबी ने रख दिया था। जो कि गांव वालों में बांटने के बाद से ही उनकी तबीयक बिगड़ी थी, फिलहाल 1 की मौत की वजह से गांव का माहौल बिगड़ा हुआ है।

SDM ने बताया

इस मामले पर एसडीएम सिकंदराराऊ संजय कुमार ने बताया कि सुबह से ही टीम गांव में मौजूद थी। वहां प्रसाद के डब्बे बांटे गए थे, जिसे ग्रामीणों ने खा लिया। इसके बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ डिब्बे पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इस घटना में एक महिला की मौत हुई। हालात अब नियंत्रण में हैं और प्रशासन तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ितों से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है।

Read more: KBC 17: केबीसी 17’ में अमिताभ बच्चन के साथ अपने बर्ताव पर इशित भट्ट ने मांगी माफी, पोस्ट कर कही ये बात…

साल 2024 में 121 लोगों की गई जान…

हाथरस का 2024 का प्रमुख मामला 2 जुलाई की भगदड़ है, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा मुगलगढ़ी गांव में ‘भोले बाबा’ (साकार नारायण विश्व हरि) के सत्संग समापन के दौरान भारी भीड़ में धक्का-मुक्की होने के कारण हुआ। न्यायिक जांच रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही को घटना का जिम्मेदार बताया गया, जबकि ‘भोले बाबा’ को इस मामले में साफ छूट दी गई। अब तक 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जा चुके हैं और मुकदमा चल रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version