UP News: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुसहरा गांव में सोमवार की रात एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया। घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और किसी तरह अपने घर पहुंचा, जहां से परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
Read More: Aaj Ka Mausam: भारी बारिश का अलर्ट… अगले 7 दिन झमाझम,कई राज्यों में मौसम विभाग ने दी चेतावनी
छह साल से चल रहा था प्रेम संबंध
बताते चले कि, पीड़ित युवक विकास निषाद (उम्र 19 वर्ष), खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के जंगल कला गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि उसका अपनी पड़ोसी गांव मुसहरा की एक लड़की से पिछले छह साल से प्रेम संबंध था। सोमवार को प्रेमिका ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया था। युवक देर रात उसके घर पहुंचा और दोनों ने लगभग छह घंटे साथ में वक्त बिताया।
विकास ने बताया कि सब कुछ सामान्य चल रहा था लेकिन फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद लड़की ने अचानक ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि युवक बुरी तरह तड़पने लगा और खून बहता रहा।
पांच घंटे तक खून रोकने की कोशिश
घटना के बाद विकास किसी तरह अपने घर पहुंचा और वहां करीब पांच घंटे तक खून रोकने की कोशिश करता रहा। लेकिन हालत बिगड़ती चली गई। तब परिजनों को मामले की जानकारी हुई, जिन्होंने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में चला लंबा इलाज
अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत इमरजेंसी इलाज शुरू किया। युवक का काफी खून बह चुका था, उसे बेहोशी की हालत में भर्ती किया गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद खून बहना रुका और उसे खून चढ़ाया गया, तब जाकर उसकी हालत में कुछ सुधार आया और होश में आया। विकास की मां ने पूरे मामले में लड़की को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा, “वो लड़की मेरे बेटे के पीछे पड़ी थी। उसने ही रात को मिलने के लिए बुलाया और फिर सुबह उस पर हमला कर दिया। मेरे बेटे की जान खतरे में डाल दी।”
पुलिस ने कहा—अब तक कोई तहरीर नहीं मिली
वहीं, इस पूरी घटना पर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

