UP News : मंत्री पुत्र को प्रोटोकॉल दिए जाने पर निजी सचिव पर एक्शन,आदेश पत्र वायरल होने पर हुई सख्त कार्रवाईउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को वीआईपी प्रोटोकॉल देने मामले पर कैबिनेट मिनिस्टर के निजी सचिव आनंद कुमार को हटा दिया गया है।मंत्री के बेटे को बिना किसी आधिकारिक पद के भी प्रोटोकॉल दिए जाने का पत्र निजी सचिव द्वारा जालौन के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जारी किया गया था जिसके बाद मामले के तूल पकड़ने पर मंत्री के निजी सचिव को हटा दिया गया है।
Read more : UP Ka Mausam: यूपी में बारिश का नया दौर, कई जिलों में हाई अलर्ट…
मंत्री पुत्र को प्रोटोकॉल दिए जाने पर एक्शन
आपको बता दें कि,यह पूरा मामला तिरंगा यात्रा से जुड़ा है जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में अलग-अलग स्थानों पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा था तभी स्वतंत्र देव सिंह जो यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री हैं इससे पहले वह यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।मंत्री के बेटे अभिषेक सिंह को जालौन में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेने जाना था कोई आधिकारिक पत्र ना होने के बावजूद निजी सचिव द्वारा जालौन के डीएम-एसपी को प्रोटोकॉल का आदेश जारी किया गया था।
Read more : CM योगी ने की नगर विकास विभाग की समीक्षा,बोलें-‘सभी नगरीय निकायों का हो अपना भवन’
निजी सचिव के आदेश पर मिला वीआईपी प्रोटोकॉल
आदेश पत्र वायरल होने पर शुक्रवार को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बिना जानकारी दिए उनके निजी सचिव को पद से हट दिया गया है।सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होते ही विपक्ष ने इस मौके को भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधना शुरु कर दिया।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने इस पर सवाल खड़े कर दिए।कांग्रेस नेता विश्वविजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा,वंशवाद को लेकर सबसे अधिक शोर मचाने वाली भाजपा सरकार में मंत्री पुत्र को भी अब प्रोटोकॉल!
विपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा,जलशक्ति मंत्री के पुत्र को बिना किसी पद पर रहते प्रोटोकॉल देना यूपी भाजपा सरकार के नैतिक पतन की पराकाष्ठा है।वहीं इस पूरे मामले पर अबतक किसी भाजपा नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वनिर्धारित मंत्रियों की बैठक में इस मामले पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई थी।सोशल मीडिया पर विपक्ष ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,किस आधार पर मंत्री के परिवार के किसी सदस्य को प्रशासनिक प्रोटोकॉल दिया जा सकता है।
