UP News: इटावा के सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर पूरा यादव परिवार एकत्रित हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थकों की भारी भीड़ भी मौजूद रही। पूरे परिवार ने मिलकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी यादों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Read more: Chhattisgarh News: प्रेम कहानी या फिर कुछ और…जानें 70 का दूल्हा 30 की दुल्हन की अनोखी शादी का रहस्य
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से संविधान की रक्षा करती आई है और आगे भी करती रहेगी। अखिलेश यादव ने यह भी चेतावनी दी कि कुछ लोग संविधान और आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी लोग आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास करेंगे, समाजवादी पार्टी उन्हें हराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Read more: Ayodhya Blast: अयोध्या में देर शाम भीषण धमाका! एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
नेताजी ने हमेशा लोगों का भला किया
अखिलेश यादव ने अपने भाषण में मुलायम सिंह यादव की समाज के प्रति निष्ठा और सेवा भावना को याद किया। उन्होंने कहा कि नेताजी ने हमेशा लोगों का भला करने का काम किया, चाहे वह अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति हो या दलित परिवार से। नेताजी ने किसानों के हक की रक्षा की और उनके लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। अखिलेश यादव ने यह आश्वासन भी दिया कि प्रदेश में सरकार बनने पर किसानों और जरूरतमंदों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा।
श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
पुण्यतिथि के मौके पर सैफई में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, आगरा से सांसद रामजी सुमन, मैनपुरी लोक सभा सांसद डिंपल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ नेताजी को याद किया और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

