UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पहुंचे हैं जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. पीएम मोदी के अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र गुलाम भी वाराणसी पहुंचे.
कांग्रेस अधय्क्ष को पुलिस ने किया नजरबंद
इससे पहले पीएम मोदी के वारणसी दौरे के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. गौरतलब है कि, बुधवार को कांग्रेस सासंद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत कर्ई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क घेराव कर पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर माफी की मांग की थी.
वहीं, आज पीएम मोदी के वारणसी दौरे से पहले पुलिस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को हाउस अरेस्ट कर लिया. पुलिस को पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान वोट चोरी को लेकर प्रर्दशन होने की भनक लग गई थी जिसके कारण यह कदम उठाया.
अजय राय ने सोशल मीडिया पर दिया बयान
आपको बता दे कि, पुलिस द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वे हाउस अरेस्ट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. उन्होंने लिखा कि पुलिस द्वारा रोकने या कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने से उनकी लड़ाई नहीं रुकेगी और वोट चोरी करने वालों को बचाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गली-गली, गांव-गांव जाकर विरोध करेगा और आवाज बुलंद करेगा “मोदी, वोट चोरी बंद करो!”
कांग्रेस नेताओं पर बढ़ा दबाव
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि पार्टी के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है और कई नेताओं के घरों के बाहर भी पुलिस तैनात है. उन्होंने कहा कि अजय राय को लखनऊ में नजरबंद किया गया है, लेकिन पार्टी पीएम मोदी के खिलाफ विरोध करने के अपने फैसले पर अडिग है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे विरोध करने वाले पांच ही लोग हों, लेकिन अपनी आवाज देंगे.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा और द्विपक्षीय वार्ता
पीएम मोदी का गुरुवार को वाराणसी दौरा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए है. अजय राय ने पहले ही पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की थी और वोट चोरी के आरोप उठाए थे. राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन को लेकर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी तनाव देखा गया. पुलिस ने पीएम मोदी के विरोध की भनक लगते ही उन्हें आधी रात को लखनऊ स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया.
पार्टी का विरोध जारी
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता वाराणसी में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बौखला गई है और वोट चोरी का मुद्दा पूरे प्रदेश में फैल गया है. अजय राय और उनके समर्थक इसे पीएम मोदी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.
पीएम मोदी के दौरे का एजेंडा
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार, 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे. वाराणसी में वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत करेंगे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर शामिल हैं.
वाराणसी के बाद पीएम मोदी देहरादून जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लेंगे.
Read More: Hamirpur News: गर्भवती युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार

