UP News: यूपी के स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बहराइच जिले के नानपारा इलाके में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास करीब साढ़े तीन किलो ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जाने क्या है पूरा मामला…
आज 17 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह बहराइच में STF की बड़ी कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली कि एक तस्कर लखनऊ से ब्राउन शुगर खरीदकर बहराइच के रास्ते नेपाल जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में विशेष बनाई।
एसटीएफ टीम को भेजा गया बहराइच
उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक एसटीएफ टीम को तत्काल बहराइच भेजा गया। टीम ने स्थानीय पुलिस — कोतवाली देहात थाना और सीओ सिटी पहुंप सिंह की मदद से नानपारा-बहराइच मार्ग पर बरुआ मोड़ तिराहा इलाके में घेराबंदी की। कुछ देर बाद लखनऊ की ओर से आ रही स्विफ्ट कार (UP 32 NP 8415) को रोका गया, जिसमें तस्कर सोनू अहमद सवार था।
Read more: Peru GenZ Protest: पेरू में GenZ की क्रांति, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर युवा
मोबाइल और कार बरामद
आपको बता दें कि, जांच के दौरान सोनू अहमद की कार से 3.5 किलो ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 750 रुपये नकद, और वह कार बरामद की गई, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, बरामद की गई ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।
सीओ सिटी पहुंप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच और पूछताछ के लिए एसटीएफ टीम उसे लखनऊ लेकर चली गई है।
Read more: Bihar Election: NDA में सीएम फेस को लेकर छिड़ा राजनीतिक ड्रामा! अमित शाह के बयान से गरमाई राजनीति
लखनऊ से होती थी ब्राउन शुगर की सप्लाई
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी सोनू अहमद, निवासी मोहल्ला कहारनटोला, नानपारा, ने कई अहम खुलासे किए। उसने बताया कि वह लखनऊ के खदरा इलाके की “बड़ी पकडिया” निवासी बादाम नाम की महिला से ब्राउन शुगर खरीदता था। इसके बाद वह इसे बहराइच और नेपाल सीमा क्षेत्रों में थोक में सप्लाई करता था।
सोनू ने यह भी स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से इस अवैध कारोबार में सक्रिय है और अब तक करीब 100 किलो ब्राउन शुगर की सप्लाई कर चुका है। यह नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ है, जहां से मादक पदार्थ की तस्करी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाती है।

