UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों को अब कोई जगह नहीं मिलेगी। सीएम ने बताया कि एक अपराधी मारीच की तरह राज्य में घुसा था, लेकिन पुलिस की गोली से घायल होने के बाद उसने कहा कि उसे यूपी में आने की गलती हुई। सीएम योगी ने चेतावनी दी कि यही अंजाम हर अपराधी का होगा जो कानून तोड़ने की कोशिश करेगा।
Read More: Dandiya Nights: Lucknow में Garba Gala 3.0! तीन दिनों तक लाइव डांडिया कार्यक्रम
अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। खासतौर पर महिला सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी महिलाओं के सम्मान या सुरक्षा में बाधा डालेगा, उसे यूपी पुलिस से दो-चार होना पड़ेगा।
यूपी पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या में इजाफा
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2017 तक यूपी पुलिस में सिर्फ 10 हजार महिला कर्मी थी, जबकि अब यह संख्या 44 हजार से अधिक हो चुकी है। पहले महिला प्रशिक्षण में कई चुनौतियां थी, लेकिन अब प्रदेश में 60,200 से अधिक पुलिस आरक्षियों की ट्रेनिंग जारी है। सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता
महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पहले पोषाहार योजनाओं में गड़बड़ी होती थी। अब 60 हजार से अधिक महिला स्वयंसेवी समूह हर महीने आय अर्जित कर रही हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। सीएम योगी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा और रोजगार को उच्च प्राथमिकता दे रही है।
बेटियों की सुरक्षा और रोजगार पर सरकार की प्रतिबद्धता
सीएम योगी ने दोहराया कि पहले बेटियों की सुरक्षा और नौकरी में कई तरह की धांधली होती थी, जिससे युवा निराश थे। अब सरकार ने सुरक्षा और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को यूपी पुलिस बिल्कुल नहीं छोड़ेगी और हर मामले में कार्रवाई होगी।
अपराध और महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार सख्त
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों और महिला सुरक्षा पर कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया कि प्रदेश में कानून तोड़ने वालों को कोई छूट नहीं मिलेगी। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर सरकार की यह प्रतिबद्धता जनता और महिलाओं को आत्मविश्वास देने वाली है।
