UP News: सावन महीनें की शुरुआत होते ही पुलिस ने भी अपने तेवर दिखाने की शुरुआत कर दी है। दरअसल, बात ये है कि सड़क पर लोग यात्रा कर ही रहे थे कि उन्हीं की टोली में से करीब 341 लोगों को यातायात भंग करने के चलते गिरफ्त में लिया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद सड़क पर उतरे थे, इसलिए मातहत भी नरमी के मूड में नजर नहीं आए।
कानूनी कार्रवाई से पहले मांग ली माफी…
आपको बता दें कि, भेलूपुर में सर्किल में एसीपी गौरव कुमार खुद टीम लिए घूमे तो 56 लोग संदिग्ध गतिविधि में पकड़े गए। इसी के चलते पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरु होने से पहले ही उन्होंने माफी मांग ली है। पुलिस आयुक्त देर शाम शहर में निकले तो थाना कैंट, लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था का निरीक्षण किए।
341 लोग गिरफ्तार…
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में शराब दुकानों और सार्वजनिक स्थलों के आस-पास संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने शराब की दुकानों के पास ठेले और खोमचे वालों से चखना खरीदते हुए शराब पी रहे कुल 341 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी निर्देशों के प्रमुख बिंदु
- सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- देशी शराब की दुकानों के पास चखना बेचने वालों के पास वैध लाइसेंस हैं या नहीं, इसकी जांच आबकारी विभाग के साथ मिलकर की जाए।
- मॉडल शॉप्स का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस और संचालन से संबंधित नियमों की जांच की जाए।
- सावन महीने के दौरान सार्वजनिक सड़कों पर मांस और मछली की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी।