Uttar Pradesh Economic Progress: उत्तर प्रदेश अब केवल खेती-बाड़ी या बेरोजगारी के लिए नहीं, बल्कि तेज़ी से बढ़ती आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। प्रदेश के कई जिलों में आर्थिक विकास हुआ है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर ने अपनी अर्थव्यवस्था के दम पर देश में नया मुकाम हासिल किया है। यह जिला न सिर्फ यूपी की औद्योगिक रीढ़ बन चुका है, बल्कि पूरे भारत में विकास का नया चेहरा भी बनकर उभरा है।
Read more: UP High Court :सरकारी स्कूलों के मर्जर केस में योगी सरकार को राहत,HC ने सभी याचिकाएं की खारिज
गौतमबुद्ध नगर की GDP 2.63 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तर प्रदेश की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर की कुल जीडीपी अब 2.63 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुकी है। यह आंकड़ा न केवल राज्य की राजधानी लखनऊ की जीडीपी से दोगुना है, बल्कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्यों की कुल अर्थव्यवस्था से भी बड़ा है। इस जिले का राज्य की कुल जीडीपी में हिस्सा 10 प्रतिशत से अधिक है, जो इसे प्रदेश के आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करता है।
प्रति व्यक्ति आय जापान से भी अधिक
गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय 10.17 लाख रुपये सालाना तक पहुंच चुकी है, जो न केवल यूपी के अन्य शहरों को पीछे छोड़ चुकी है, बल्कि कई विकसित देशों जैसे जापान से भी अधिक है। खरीदारी की क्षमता के मामले में यह जिले का आंकड़ा जापान से आगे निकल चुका है, जो इसकी आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है।
जिलेवार आर्थिक तुलना में गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे
प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में गौतमबुद्ध नगर के बाद लखनऊ की प्रति व्यक्ति आय 2.16 लाख रुपये है, जो राष्ट्रीय औसत के बराबर है। वहीं गाजियाबाद की प्रति व्यक्ति आय 2.11 लाख रुपये है, जो मोरक्को के बराबर मानी जाती है। अन्य जिलों जैसे हमीरपुर, सोनभद्र की आय क्रमशः 1.46 लाख और 1.44 लाख रुपये है, जो कोट डि आईवोरी और पाकिस्तान के स्तर के समान है।
यूपी की 5 प्रमुख आर्थिक जिलों का योगदान
आपको बता दे कि, राज्य की कुल जीडीपी में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और आगरा का योगदान सबसे ज्यादा है। इन पांच जिलों की संयुक्त भागीदारी लगभग 25 प्रतिशत है। वहीं, श्रावस्ती, चित्रकूट, संतकबीर नगर, औरैया और भदोही जैसे जिले अभी भी विकास की दौड़ में पीछे हैं। खासकर श्रावस्ती की जीडीपी महज 8,593 करोड़ रुपये दर्ज की गई है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा – विकास के सबसे तेज शहर
गौतमबुद्ध नगर में स्थित नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में गिने जाते हैं। यहां दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनियां हैं और उत्तर भारत का सबसे बड़ा रियल एस्टेट बाजार फल-फूल रहा है। साथ ही, बनने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) इस जिले की औद्योगिक संभावनाओं को और मजबूती देगा।
गौतमबुद्ध नगर की शानदार आर्थिक प्रगति ने यूपी को नई दिशा दी है। यह जिला न केवल राज्य बल्कि देश के आर्थिक नक्शे पर भी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है। आगामी वर्षों में यहां के उद्योग, व्यापार और बुनियादी सुविधाओं में और विस्तार होने की उम्मीद है, जो पूरे प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।