UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे और तत्काल समाधान के निर्देश भी दे रहे थे। हर दिन की तरह यह कार्यक्रम भी प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा था, लेकिन इस बार एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।
जनता दर्शन में मासूम बच्ची की मासूमियत ने जीता दिल
आपको बता दे कि, इस कार्यक्रम में जब एक मासूम बच्ची अपनी फरियाद लेकर पहुंची, तो माहौल कुछ देर के लिए हल्का और भावुक हो गया। बच्ची की मासूमियत ने न सिर्फ मौजूद लोगों को भावुक कर दिया, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
“प्लीज मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए”
कुर्सी पर बैठी मासूम बच्ची के पास जब मुख्यमंत्री योगी पहुंचे, तो बच्ची ने सीधे और निश्छल भाव से कहा, “प्लीज मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए।” बच्ची की यह सादगी और आत्मविश्वास मुख्यमंत्री को भी प्रभावित कर गया। योगी आदित्यनाथ ने बच्ची से मुस्कुराते हुए बातचीत शुरू की और पूछा, “बताओ, किस क्लास में एडमिशन करवाना है? 10वीं में या 11वीं में?” — यह सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए तत्काल आदेश
बच्ची की बात सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्ची का स्कूल में फौरन एडमिशन करवाया जाए। उन्होंने बच्ची से भी भरोसे के साथ कहा, “आपका एडमिशन होगा, ठीक है।” यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि मुख्यमंत्री आम लोगों की समस्याओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं, चाहे वह एक बच्ची ही क्यों न हो।
कहां की रहने वाली थी बच्ची ?
बाद में न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में बच्ची ने बताया कि उसका नाम वाची है और वह मुरादाबाद से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास तक पहुंची थी। उसने कहा कि वह आज सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मिली और उन्हें स्कूल एडमिशन की गुहार लगाई। सीएम ने कहा कि उसका एडमिशन करवा दिया जाएगा। यह घटना न सिर्फ प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी का यह मानवीय और सशक्त निर्णय सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
Read More: UP News: अलीगढ़ में चाची-भतीजे की प्रेम कहानी ने मचाया हड़कंप, 3 बच्चों की मां प्रेमी भतीजे संग फरार