UP News: फेसबुक से शुरू हुआ प्यार, थाने में खत्म हुआ रिश्ता ! 20 साल छोटे प्रेमी संग महिला ने रचाई शादी

Aanchal Singh
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बेटियों की मां ने न उम्र की सीमा देखी, न समाज का डर। उसने खुद से 20 साल छोटे युवक से प्रेम संबंध बनाए और फिर उसे अपना जीवनसाथी बना लिया। महिला अपनी दोनों बेटियों को लेकर युवक के गांव मुरादाबाद के छजलैट चली गई।

Read more: Dr. Arunesh Neeran Passes Away:भोजपुरी साहित्य को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले डॉ. अरुणेश नीरन का निधन..साहित्य जगत में शोक की लहर

पति और सास महिला की तलाश में निकले

जब महिला का पति और सास उसकी तलाश करते हुए युवक के गांव पहुंचे, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि महिला अपने फैसले पर अडिग है। दोनों ने काफी देर तक महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उनके साथ लौटने से साफ इनकार कर दिया।

थाने पहुंचा मामला, महिला का अडिग फैसला

मंगलवार को यह मामला उस वक्त पुलिस तक पहुंचा जब महिला अपने प्रेमी और दोनों बेटियों के साथ छजलैट थाने पहुंची। उधर, महिला के परिजन भी संभल से थाने पहुंच गए। काफी देर तक थाने में विवाद चलता रहा लेकिन विवाहिता अपने फैसले से नहीं डिगी।

फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर परवान चढ़ा प्यार

मामले की तह में जाने पर पता चला कि मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव भेंडी फरीदपुर के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की फेसबुक के माध्यम से संभल के असमोली थाना क्षेत्र की विवाहिता से दोस्ती हुई थी। पहले बातचीत फोन तक सीमित रही, फिर दोनों मुरादाबाद में मिलने लगे।

प्रेमी ने महिला को बच्चों समेत अपनाया

प्रेम संबंध मजबूत होने पर युवक ने महिला से शादी कर अपने घर लाने की बात कही। महिला ने अपनी दोनों बेटियों को भी साथ लाने की इच्छा जताई, जिसे युवक ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। करीब 10 दिन पहले महिला अपनी 16 और 13 साल की बेटियों को लेकर छजलैट पहुंच गई और युवक के साथ कथित तौर पर शादी कर ली।

परिजनों ने की वापसी की कोशिश

जब महिला के पति और सास को उसकी लोकेशन का पता चला तो वे उसे वापस लाने के लिए गांव पहुंचे। थाने में काफी देर तक चली बातचीत और परिजनों के समझाने के बावजूद महिला ने स्पष्ट कर दिया कि वह अब प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद वह प्रेमी और बेटियों के साथ उसके घर लौट गई।

Read more: Lucknow News: पिता Shah Rukh Khan है आरोपी या फिर मां ने ले ली जान? 7 साल की बच्ची को किसने उतारा मौत के घाट…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version