Jyoti Maurya Case: PCS अधिकारी ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या के विवाद में नया मोड़, अब गुजारा भत्ते की मांग पर कोर्ट का नोटिस

Aanchal Singh
Jyoti Maurya Case
Jyoti Maurya Case

Jyoti Maurya Case:पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच तला आ रहा विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस मामले में अब एक नया ट्विस्ट आया है. सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या से गुजारा भत्ता की मांग की है और इसके लिए उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है.

Read more: UP Kaa Mausam: यूपी में बारिश का कहर, लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…

हाईकोर्ट का नोटिस, अगली सुनवाई 8 अगस्त को

बताते चले कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है और उन्होंने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए तलब किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है.

पत्नी पर लगाया आर्थिक सहयोग से इनकार का आरोप

आलोक मौर्या का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी पत्नी का व्यवहार उपेक्षित रहा है. अब जब वह आर्थिक रूप से सक्षम हो चुकी हैं, तो उन्हें कोई सहयोग देने से इनकार कर रही हैं. आलोक का कहना है कि उन्होंने पहले पारिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ते की मांग की थी, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली, जिसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे.

ज्योति और मनीष दुबे के रिश्तों पर गंभीर आरोप

इससे पहले यह विवाद तब सामने आया था जब आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था. आलोक का दावा था कि ज्योति और मनीष उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं.

पढ़ाई में सहयोग का दावा, फिर रिश्तों में दरार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलोक और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी. आलोक मौर्या को 2009 में पंचायत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी मिली थी. उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और कोचिंग करवाई, जिसके बाद 2015 में ज्योति का चयन पीसीएस में हुआ. शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन 2020 के बाद से रिश्तों में खटास आने लगी.

तलाक की धमकी और हमले के आरोप

आलोक मौर्या का कहना है कि ज्योति उनके साथ तलाक की धमकी देने लगी थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ज्योति और मनीष ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी। यह मामला तब भी मीडिया की सुर्खियों में रहा था और अब फिर से चर्चा का विषय बन गया है.

Read more: Shubhanshu Shukla Return:“अंतरिक्ष से धरती तक.. शुभांशु और टीम की स्प्लैशडाउन 15 जुलाई को, पृथ्वी पर 7 दिनों तक चलेगा रिहैब प्रोग्राम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version