UP News: PMO पहुंची राजा भैया की पत्नी, पति के खिलाफ अवैध हथियार और धमकियों के सौंपे सबूत

Aanchal Singh
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक बार फिर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने 3 जून 2025 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में खुद पेश होकर शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा की गुहार लगाई।

Read More: UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, पूर्वी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आपके शहर का जानें हाल…

विदेशी हथियारों का अवैध जखीरा रखने का आरोप

बताते चले कि, भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के पास अवैध और प्रतिबंधित विदेशी हथियारों का बड़ा जखीरा मौजूद है। उन्होंने कहा कि इनमें सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले हथियार भी शामिल हैं, जो जन सुरक्षा और आंतरिक शांति के लिए खतरा बन सकते हैं।

नाटो ग्रेड पिस्टल और असॉल्ट राइफल्स का जिक्र

शिकायत पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि राजा भैया के पास नाटो ग्रेड की ‘जिगाना’ पिस्टल, ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल्स और कई अन्य घातक हथियार रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, भानवी का आरोप है कि उनके खुद के लाइसेंसी हथियार भी जबरन छीन लिए गए हैं।

वीडियो और तस्वीरें सबूत के तौर पर पेश

भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में मोबाइल से खींचे गए वीडियो और तस्वीरें भी पीएमओ को उपलब्ध कराईं। इन तस्वीरों और वीडियोज़ में कथित तौर पर अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं। सबूतों को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामला गृह मंत्रालय को भेज दिया है।

गृह मंत्रालय ने जांच के दिए आदेश

शिकायत मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने 3 सितंबर 2025 को आंतरिक सुरक्षा विभाग को मामले की जांच का निर्देश दिया। साथ ही, यूपी के चीफ सेक्रेटरी (गृह) से भी इस पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

पत्नी ने दी जान से मारने की धमकियों की जानकारी

भानवी सिंह ने पीएमओ को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि एक बार राजा भैया ने कमरे के अंदर गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बच गई थी।

CBI में भी की जा चुकी है शिकायत

भानवी सिंह ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने आवाज उठाई है। इससे पहले भी वह सीबीआई को शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। उनका कहना है कि यह मामला केवल पारिवारिक विवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। पत्र में भानवी सिंह ने सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। उनका कहना है कि इस मुद्दे को हल्के में न लिया जाए क्योंकि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

राजा भैया और भानवी के बीच लंबे समय से विवाद

गौरतलब है कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। अब हथियारों और जानलेवा धमकियों का मामला सामने आने के बाद यह विवाद और गहरा हो गया है। प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में इस प्रकरण ने नई हलचल मचा दी है।

Read More: Janta Darshan: CM Yogi ने जनता दर्शन में सुनी जरूरतमंदों की फरियाद, मरीजों को अस्पताल में भर्ती और आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version