Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब कनौना इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राएं कक्षा में घुसते ही बेहोश होने लगे। घटना इतनी गंभीर थी कि 60 से अधिक विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया गया कि यह स्थिति फॉगिंग के बाद कीटनाशक गैस के असर से उत्पन्न हुई।
Read more : Operation Sindoor Debate:पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला
क्लास में घुसते ही बिगड़ी छात्रों की तबीयत

घटना बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र के कनौना गांव स्थित कनौना इंटर कॉलेज की है। शनिवार को विद्यालय बंद होने के बाद मच्छरों को मारने के लिए कक्षाओं में फॉगिंग की गई थी। फॉगिंग के बाद कक्षों को बंद कर दिया गया। सोमवार सुबह जब कक्षाएं दोबारा खोली गईं और छात्र-छात्राएं अंदर घुसे, तो कुछ ही मिनटों में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।लक्षणों में उल्टी, सिर चकराना और चेहरे पर जलन शामिल थीं। कक्षा 6 से 12 तक के कई विद्यार्थी अचानक बेहोश हो गए। जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
Read more : UP News: टीवी डिबेट में डिंपल यादव पर भद्दी टिप्पणी कर फंसे मौलाना साजिद रशीदी, दर्ज हुआ मुकदमा
60 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती
लगभग 600 छात्र उस दिन कॉलेज आए थे, जिनमें से भावना, खुशी, सहानी, स्वाति, देव, मीनाक्षी, डेविड, अनुज समेत 60 से अधिक विद्यार्थियों की हालत बिगड़ गई। इन सभी को खानपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।विद्यालय प्रशासन ने तुरंत अभिभावकों को सूचित किया और स्कूल को बंद कर दिया गया।
जांच में जुटा प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), उप जिलाधिकारी (SDM) रविंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी (CO) प्रखर पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।एसडीएम ने बताया कि सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है और कुछ को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है।
प्रिंसिपल का बयान
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि शनिवार को मच्छरों के लिए फॉगिंग कराई गई थी और सभी कक्षों को बंद कर दिया गया था। सोमवार सुबह कक्ष खोले गए और सफाई कराई गई थी। लेकिन डेढ़ घंटे बाद ही कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी।उन्होंने कहा कि कक्षों में केमिकल के अवशेष हो सकते हैं, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई।