UP News: उत्तर प्रदेश शासन को मिली गोपनीय सूचना के बाद दो नामी पान मसाला ब्रांड विमल और शिखर की इकाइयों पर बड़ी कार्रवाई की गई. राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज को इन ब्रांड्स द्वारा टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद नोएडा, कानपुर और बाराबंकी में जांच का आदेश दिया गया.
Read More: Varanasi flood:वाराणसी में बाढ़ का कहर जारी, हजारों लोग विस्थापित, राहत कार्य तेजी से जारी
विमल पान मसाला की जांच में सामने आई गड़बड़ी
बताते चले कि, नोएडा स्थित विमल पान मसाला की इकाइयों पर जांच के लिए बाहरी जिलों की टीमें लगाई गईं. जांच के दौरान स्टॉक और बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया. इसके बाद संबंधित कंपनी जेवी इंडस्ट्रीज ने तत्काल 2.5 करोड़ रुपये का टैक्स शासन को जमा कराया। मामला सामने आने के बाद शासन स्तर से विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं.
टैक्स चोरी के आरोप में दूसरे ब्रांड की भी हुई जांच
वी वन नामक एक अन्य ब्रांड की जांच में भी टैक्स गड़बड़ियां सामने आईं. स्टॉक व दस्तावेजों के मिलान में गड़बड़ी पाए जाने पर कंपनी ने 50 लाख रुपये का टैक्स जमा किया है. यह भी स्पष्ट किया गया कि कार्रवाई निष्पक्ष और गोपनीय तरीके से की जा रही है ताकि किसी भी तरह की विभागीय लापरवाही उजागर हो सके.
कानपुर में शिखर पान मसाला के ट्रकों पर कार्रवाई
कानपुर में खुफिया सूचना के आधार पर प्रशासन ने शिखर पान मसाला के तीन ट्रकों को पकड़ा. जांच में पाया गया कि ट्रकों में लदा माल बिना ई-वे बिल के एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा रहा था. सभी ट्रकों को तुरंत सीज कर दिया गया और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है.
बाराबंकी में भी पकड़ा गया शिखर का ट्रक
आपको बता दे कि, कानपुर की कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद बाराबंकी में भी शिखर पान मसाला का एक ट्रक पकड़ा गया. इस ट्रक में भी माल का परिवहन बिना जरूरी दस्तावेजों के हो रहा था. एसडीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई में भी टैक्स चोरी की पुष्टि हुई है. यह विशेष बात रही कि इन सभी मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अंधेरे में रखा गया था.
आईएएस अफसरों के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव एम. देवराज ने स्पष्ट किया है कि जांच का नेतृत्व आईएएस अधिकारियों को सौंपा गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे. उन्होंने कहा कि विभागीय संलिप्तता की जांच भी की जा रही है और यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही या मिलीभगत पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
टैक्स चोरी पर सख्ती के मूड में सरकार
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि सरकार टैक्स चोरी को लेकर अब और अधिक सख्त रुख अपनाने जा रही है। पान मसाला जैसे बड़े उद्योगों की आर्थिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। आगे आने वाले दिनों में और भी जांच की संभावना जताई जा रही है.
Read More: UP News: सहारनपुर में सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 381 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण