UP News: वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की शक्ति और सामर्थ्य को वैश्विक मंच पर सिद्ध कर दिया है. उन्होंने कहा कि नया भारत न केवल देश के अंदर अपराधियों को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखता है, बल्कि दुश्मनों के घर में घुसकर उन्हें समाप्त करने की क्षमता भी रखता है.
Read More: Ganga Water Level: गंगा में बाढ़ का खतरा बढ़ा, यूपी-बिहार के कई जिले प्रभावित
काशी में पीएम मोदी का स्वागत, सीएम योगी का संबोधन

श्रावण मास के पावन अवसर पर देवाधिदेव महादेव के धाम काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री योगी ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत कई मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की काशी में उपस्थिति पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है.
काशी बनी आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी जैसे अविनाशी नगर का संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में काशी ने नूतन और पुरातन को मिलाकर आध्यात्मिकता और आधुनिकता का जो संगम प्रस्तुत किया है, उसने इसे वैश्विक मंच पर आकर्षण का केंद्र बना दिया है. उन्होंने उल्लेख किया कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हुए हैं.
दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्यक्रम

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को विशेष रूप से शामिल किया गया. सीएम योगी ने कहा कि सक्षम भारत के निर्माण में दिव्यांगजनों का भी अहम योगदान है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हजारों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। योगी ने कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांगजनों के जीवन में नई आशा और ऊर्जा का संचार होगा.
सरकार की योजनाओं से मिली राहत
इसी कड़ी में आगे, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 11 साल पहले किसान आत्महत्या और पलायन को मजबूर थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाएं जैसे स्वायल हेल्थ कार्ड, पीएम कृषि बीमा और सिंचाई योजना ने किसानों को नई दिशा दी है. अब यूपी के करोड़ों किसान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी कर रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण
सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की है, जिससे देशभर के 10 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ और वाराणसी के 2.21 लाख किसान परिवार इस योजना से जुड़कर इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का किसानों के प्रति समर्पण और काशी से जुड़ाव का प्रतीक है.