UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में एक प्रेमी जोड़े द्वारा एकसाथ जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है जहां अजनर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग 17 वर्षीय किशोरी अपने जीजा के मौसेरे भाई पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बुढ़ी गांव निवासी कैलाश कुशवाहा से प्यार कर बैठी।दोनों के बीच बीते कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका उनके परिजन विरोध भी करते रहे थे।
प्रेम में असफल प्रेमी जोड़े ने चुना आत्महत्या का रास्ता
परिजनों का कहना है कि,दोनों के बीच लंबे समय से फोन पर घंटों बातचीत होती थी जिसके कारण दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए लेकिन जब इसकी भनक लड़की के परिवार को लगी तो उन्होंने रिश्ते का कड़ा विरोध किया और दोनों की शादी कराने से साफ इनकार कर दिया।परिजनों की बंदिश से हताश प्रेमी-प्रेमिका ने अंत में मौत को गले लगाने का फैसला किया एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाने के बाद दोनों ने आत्महत्या का रास्ता चुना।
परिजनों की बंदिशों से मिलने में हुए असफल
परिजनों के विरोध के चलते जब दोनों एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे तो दोनों ने मौत को गले लगाने का निर्णय ले लिया। बुधवार शाम किशोरी 30 किलोमीटर दूर स्थित प्रेमी के गांव पहुंची, जहां उसका प्रेमी कैलाश उससे मिलने आया। गांव से बाहर जंगल में दोनों की मुलाकात हुई और वहीं उन्होंने पहले से लाया गया सल्फास खा लिया।कुछ ही देर बाद दोनों अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।
सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की इसकी कोई खबर नहीं थी और दोनों के परिजन इधर-उधर तलाश में जुटे थे खोजबीन के दौरान जब परिजनों ने जंगलों में देखा तो दोनों की स्थिति बेहद गंभीर थी।आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।हालांकि इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीण इसको एक प्रेम की दर्दनाक कहानी बता रहे हैं।परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है साथ परिवार के अन्य लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ भी जारी है।
Read More: मुलायम सिंह के कितने करीब रहे Azam Khan? बोलें, ‘जहां रखता जाता था उंगली वहां करते जाते थे साइन’

