UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को वाराणसी के पिपलानी कटरा में आयोजित ‘स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह’ में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया और उन्हें स्वच्छता किट भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनके कार्यों की सराहना की।
भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
बताते चले कि, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घोषणा की कि सात अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को सनातन धर्म के भाग्य विधाता बताते हुए कहा कि वे आदिकवि हैं जिन्होंने दुनिया का पहला महान महाकाव्य रचा। साथ ही, वाल्मीकि को त्रिकालदर्शी ऋषि भी बताया, जिनमें भगवान राम का वास था।
सफाईकर्मियों के खाते में जल्द होगा भुगतान
इसी कड़ी में आगे, मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही सफाईकर्मियों के बैंक खातों में 16 से 20 हजार रुपये सीधे भेजे जाएंगे, जिससे किसी भी प्रकार का शोषण संभव नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सफाईकर्मियों को पांच लाख रुपये तक के आयुष्मान भारत कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है, जिससे उनकी सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य बेहतर होगी।
स्वच्छ भारत अभियान की PM मोदी की पहल की की तारीफ
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 में उन्होंने देश में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था, जिसका उद्देश्य देशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज को स्वच्छता की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि दीपावली के त्यौहार पर हर स्वच्छता मित्र और सफाईकर्मी को मिठाई और मिष्ठान अवश्य वितरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हर गरीब के घर दीप जलना चाहिए और मिठाई पहुँचना चाहिए, क्योंकि यही समाज की समरसता और एकता का परिचायक है।
सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि उनका काम समाज को जोड़ना है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि प्रदेश में एकता और सौहार्द्र बनाए रखना सभी का कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सफाईकर्मियों के उत्थान और सम्मान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उनके इस कदम से न केवल सफाईकर्मी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे बल्कि उनके अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा की भी बेहतर व्यवस्था होगी। प्रदेश सरकार की यह पहल स्वच्छता और सामाजिक समरसता दोनों को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगी।
