Abbas Ansari News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मऊ से विधायक रहे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई जानबूझकर की गई है। अखिलेश ने कहा कि आज प्रदेश में फैसले जाति के आधार पर हो रहे हैं और कुछ खास लोगों को पद पर बैठाकर मनमाफिक निर्णय लिए जा रहे हैं।
Read More: UP Politics: ‘नमामि गंगे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा’ अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
“डीएनए पूछने वालों की सदस्यता क्यों नहीं जा रही?”
अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दूसरों का डीएनए पूछने जैसे बयान दिए, उनकी सदस्यता क्यों नहीं छीनी गई? उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? यह सवाल प्रदेश की जनता भी जानना चाहती है।
डीजीपी की नियुक्ति पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वह भले ही अच्छे दिख रहे हों, लेकिन जो राजनीतिक जाल बुना गया है, उससे बाहर निकल पाना आसान नहीं होगा। उन्होंने इशारों में कहा कि पुलिस को जिस तरह से राजनीतिक दबाव में काम करना पड़ रहा है, उससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
“अब तो पुलिस ही पुलिस पर दर्ज करा रही है एफआईआर”
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब पुलिस ही पुलिस पर एफआईआर दर्ज करा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस से राजनीति के दबाव में गलत काम कराए जाएंगे, तो फिर उनसे न्याय की उम्मीद करना बेकार है।
लखनऊ रिवर फ्रंट पर लगेगी शिवाजी की प्रतिमा
अखिलेश यादव ने वादा किया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है, तो लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर छत्रपति शिवाजी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिवाजी जिस सिंघासन पर बैठेंगे, वह सोने का होगा। यह हमारी श्रद्धा और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक होगा।
“फव्वारे चोरी हो गए, ये है फव्वारा चोर सरकार”
अखिलेश ने वर्तमान योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि गोमती रिवर फ्रंट के फव्वारे तक चोरी हो गए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए इसे “फव्वारा चोर सरकार” कहा और आरोप लगाया कि सरकार ने न सिर्फ योजनाओं को अधूरा छोड़ा, बल्कि सार्वजनिक संपत्तियों की भी चोरी कराई।
“बदलेगा रिवर फ्रंट का नक्शा, गोमती नदी में बोटिंग भी दूषित हुई”
अखिलेश ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर गोमती रिवर फ्रंट की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि गोमती नदी में बिना मास्क के बोट पर चढ़ना तक मुश्किल हो गया है। नदी की स्थिति साफ दर्शाती है कि सरकार पर्यावरण और पर्यटन की कितनी अनदेखी कर रही है। अखिलेश यादव ने अब्बास अंसारी की सदस्यता खत्म होने से लेकर पुलिसिया व्यवस्था, डीजीपी की नियुक्ति, और रिवर फ्रंट घोटाले तक कई मोर्चों पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने सत्ता में आने पर बदलाव और सांस्कृतिक प्रतीकों को पुनर्स्थापित करने का वादा किया।

