खाड़ी देशों में प्रतिबंधित मीट सप्लाई करने वाले जुबैर कुरैशी को UP STF ने धर दबोचा

Aanchal Singh

Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है.अखाड़ी देशों में प्रतिबंधित मीट सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी एसटीएफ ने जिसको गिरफ्तार किया है उसका नाम जुबैर कुरैशी बताया गया है. जालौन पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी रखा था. वह काफी दिनों से वांछित था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. फिलहाल, एसटीएफ जुबैर से पूछताछ कर रही है.

Read More: ‘अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं बॉलीवुड छोड़ दूंगी’कंगना रनौत का बड़ा ऐलान

स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल रही

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी जुबैर कुरैशी व उसके गैंग के द्वारा काफी समय से यूपी के विभिन्न जनपदों में सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. इस संबंध में एसटीएफ की टीम को लगाया गया था. जिसके बाद आरोपी को होटल यूरेशिया पैलेस, नगीना चौराहा (थाना धामपुर) जनपद बिजनौर से गिरफ्तार किया गया. इसमें स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल रही.

हजार किलो से ज्यादा प्रतिबंधित मीट बरामद किया था

आपको बता दे कि,पुलिस ने दिसंबर 2023 को जालौन के एट टोल प्लाजा के पास से कंटेनर ट्रक से हजार किलो से ज्यादा प्रतिबंधित मीट बरामद किया था. जिसको लेकर आधा दर्जन के करीब लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया था. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने अब जुबैर कुरैशी को पकड़ा है. गिरफ्तार जुबैर चेन्नई के रास्ते गल्फ देशों में प्रतिबंधित मीट की तस्करी करता था. पुलिस अभी तक 4 गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दो अन्य तस्करों की तलाश जारी है.

पूछताछ में जुबैर ने क्या बताया ?

पूछताछ में अभियुक्त जुबैर ने कबूला कि दिनांक 20-12-2023 नई दिल्ली से सी-फूड/फिश फूड के नाम का बिल बनवाकर कंटेनर में मीट लोड कराकर चेन्नई भेजा जा रहा था. अभियोग पंजीकृत होने पर उसपर इनाम घोषित हो गया था, जिसके डर से वह लुक-छिप कर रह रहा था. फिलहाल, इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.

Read More: Ayodhya में Pm Modi का मेगा रोड शो,सड़कों पर दिखा समर्थकों का हुजूम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version