UP T20 League 2025: Rinku Singh का धमाका, 12 गेंदों में 37 रन ठोक मेरठ मैवरिक्स को प्लेऑफ में पहुंचाया

Aanchal Singh
UP T20 League 2025
UP T20 League 2025

UP T20 League 2025: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपने बल्ले से जलवा बिखेरा है। यूपी टी20 लीग के आखिरी लीग मैच में मेरठ मैवरिक्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने नोएडा किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली। 308 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने सिर्फ 12 गेंदों पर 37 रन ठोक डाले और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।

Read More: Aaxar Patel: एशिया कप 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव? खतरे में अक्षर पटेल की कप्तानी

18वें ओवर में अकेले 29 रन ठोके

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स के लिए रिंकू चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। आते ही उन्होंने गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उनकी पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। खास बात यह रही कि 18वें ओवर में अजय कुमार की गेंदबाजी पर रिंकू ने अकेले 29 रन बना डाले। इसमें दो नो-बॉल से मिले रन भी शामिल रहे और उस ओवर में कुल 31 रन जुड़ गए।

मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार बैटिंग

नोएडा किंग्स द्वारा दिए गए 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। चिकारा ने 64 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। वहीं रितुराज ने 56 रन जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। तीसरे नंबर पर आए माधव कौशिक ने सिर्फ 19 गेंदों पर नाबाद 38 रन ठोक दिए। अंत में रिंकू और माधव ने मिलकर 12 गेंदों पर 45 रन जोड़ते हुए टीम को 18.3 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

शिवम चौधरी और कप्तान प्रशांत वीर की पारी बेकार गई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद शिवम चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी की और 56 गेंदों पर 85 रन बनाए। कप्तान प्रशांत वीर ने भी आक्रामक अंदाज में 29 गेंदों पर 57 रन जड़े। दोनों खिलाड़ियों की मेहनत से टीम ने 200 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन रिंकू सिंह और मेरठ मैवरिक्स के बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने यह स्कोर छोटा साबित हुआ।

रिंकू सिंह का जलवा जारी

रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मैवरिक्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। उनका फॉर्म पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा है। 10 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 179 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं। उनका औसत 66 का रहा है और इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ खेली गई उनकी 108 रन की पारी टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।

Read More: Hockey Asia Cup 2025: कप्तान हरमनप्रीत के दोहरे गोल, भारत ने दर्ज की महत्वपूर्ण जीत, सुपर फ़ोर में हुआ प्रवेश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version