UP Weather: यूपी में मानसून अब धीमी पड़ गई है। जिसके चलते रविवार यानी 20 जुलाई को प्रदेश के कई जगहों पर बहुत कम वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही आज 21 जुलाई को भी यूपी के कुछ इलाको में बारिश की आशंका जताई गई है। 21 से 25 जुलाई तक राज्य में ऐसा ही मौसम रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के बहुत सी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जिसके चलते सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के सभी इलाको में बारिश होने के आसार जताए गए हैं। जिसके चलते इन इलाको में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी की बात करे तो यहां के भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 23 जुलाई तक इन दोनों भागों में ऐसा ही मौसम रह सकता है।
Read more: Delhi Weather Update: दिल्ली में बादल तो आए लेकिन बरसे नहीं, IMD का पूर्वानुमान जारी
कुछ जिलों में बज्रपात का अलर्ट…

आपको बता दें कि, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा और हाथरस बिजली के साथ-साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों का जानें हाल…
बताते चलें कि, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद के साथ और भी अन्य जगहों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
Read more: Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में बारिश का इंतजार, यूपी-हरियाणा में राहत की फुहारें
ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर, औरैया, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, लखनऊ, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, महाराजगंज और कुशीनगर जैसे कई जिलों में एक-दो जगह बारिश हो सकती है।
इन जिलों में कोई विशेष मौसम की चेतावनी जारी नहीं की गई है। पूर्वी यूपी के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और वहां लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश के तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।