UP Weather: यूपी में 19 जून से मानसून की दस्तक, तेज हवाएं, गरज-चमक और भारी बारिश का अलर्ट

इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को एक और राहत भरी खबर दी है। इस बार मानसून समय से पहले उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रहा है।

Nivedita Kasaudhan
UP Weather
UP Weather

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मंगलवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है। तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को एक और राहत भरी खबर दी है। इस बार मानसून समय से पहले उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जून से राज्य में मानसून सक्रिय हो जाएगा और इसके साथ ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

Read more: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना…लोगों ने ली राहत की सांस

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अलर्ट जारी

UP Weather Update
UP Weather Update

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाले हवा के दबाव के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। बुधवार के लिए इन जिलों ये यलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 और 20 जून को पूरे प्रदेश में मानसून का असर दिखेगा और तेज बारिश की संभावना है।

तेज हवाओं की आशंका

राज्य के कई हिस्सों में 40 से 50 कमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। विशेष रूप से पूर्वांचल के जिलों में यह प्रभाव अधिक रहेगा, जो धीरे धीरे मध्य और पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ेगा।

22 जून तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

19 जून को मानसून की एंट्री के बाद 22 जून तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं कहीं अति भारी वर्षा की भी आशंका जताई गई है। इस दौरान आंधी और बारिश के चलते तापमान में और गिरावट आएगी। मंगलवार को उरई में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था।

इन जिलों में होगी बारिश

बुधवार को पश्चिमी यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरेया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी में बारिश की संभावना जताई गई है।

पूर्वांचल में भारी बारिश का अनुमान

लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र में अत्यधिक भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Weather Updates
Weather Updates

Read more: Mahua Moitra: पहलगाम हमला को लेकर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र पर किया कड़ा प्रहार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version