UP Weather: प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत में जोरदार बारिश का कहर देखा गया था, जिसके बाद अब मौसम सुहावना बना हुआ है। इसके बावजूद राजधानी लखनऊ में मानसून में तेजी देखने को मिल रही है, लगातार बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है। लेकिन इस बीच बारिश के कम होने की वजह से एक बार फिर उमस का दौर है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम का जाने हाल?
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

आपको बता दें कि, आज यानी 27 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखी जा सकती है, साथ ही तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ आने वाले दिनों में यानी 28 और 29 अगस्त को भी कई स्थानों में बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार…

एक मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले 3 या 4 दिनों ऐसे ही मौसम बना रहेगा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश में बने निम्नदाब क्षेत्र की ताकत कमजोर हो गई है और उससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण अब राजस्थान की ओर बढ़ गया है। इसके अलावा, उड़ीसा तट से दूर उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में मौजूद एक और निम्नदाब क्षेत्र भी प्रदेश पर ज्यादा असर नहीं डाल रहा है। इसलिए, अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड से लगे जिलों को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में केवल हल्की और छिटपुट बारिश ही होने की संभावना है।
इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि आने वाले 30 तारीख के बाद मानसून में तेजी देखी जा सकती है, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रहने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही लखनऊ में आने वाले 3 दिनों तक उमस और गर्मी का देखने को मिल सकती है।
